इंदौर (Indore)। एक श्रदालु के साथ मूर्तिकारों ने मारपीट की, जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया, बाद में उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया गया कि श्रदालु ने मूर्तिकार को मूर्ति बनाने का कहा था, मूर्तिकार ने एन वक्त पर यह मूर्ति किसी और को दे दी, इसी बात को लेकर विवाद हुआ था।
पलासिया पुलिस ने बताया कि बाई मोहल्ला के रहने वाले 54 साल छोटेलाल पिता राधेश्याम ने बंगाली चौराहे पर एक मूर्तिकार से नवरात्री पर माताजी की मूर्ति स्थापना के लिए पहले से मूर्ति बनाने के आर्डर दिया था। कल शाम को छोटेलाल मूर्ति लेने के लिए बंगाली चौराहे पर कारीगरों के पास गए तो कारीगर कहने लगे कि मूर्ति तो किसी और को दे दी। इसी बात को लेकर मूर्तिकार से छोटेलाल का विवाद हुआ। छोटेलाल के बेटे का आरोप है कि इसी बात को लेकर तीनों ने मिलकर छोटेलाल से मारपीट की और वह जमीन पर गिर गया। बाद में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस जांच कर रही है कि मौत मारपीट से हुई है या विवाद के दौरान अटैक आ गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved