• img-fluid

    कानपुर हिंसा का मास्टरमाइंड तीन साथियों के साथ गिरफ्तार, साजिशकर्ताओं का PFI से कनेक्शन

  • June 05, 2022

    कानपुर । उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर (Kanpur Nagar)  में  शुक्रवार को भड़की हिंसा (violence erupted) का मास्टरमाइंड लखनऊ से अपने तीन साथियों के साथ शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। (पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से संबंधित चार संस्थाओं के तमाम दस्तावेज बवाल के साजिशकर्ता हयात जफर हाशमी (Conspirator Hayat Zafar Hashmi) के पास से बरामद हुए हैं। ये वो संस्थाएं हैं, जिनको पीएफआई फंडिंग करता रहा है। कई जांच एजेंसियों की तफ्तीश में साबित हो चुका है। ऐसे में आशंका बढ़ गई है कि शायद साजिशकर्ता पीएफआई व उनसे जुड़ी संस्थाओं के लोगों से सीधे संपर्क में था। आगे की जांच में इसकी परतें खुलेंगी।

    बताया रहा है कि चारों आरोपित हजरतगंज के एक यूट्यूब चैनल के दफ्तर में छिपे थे। घटना के बाद पुलिस ने 40 लोगों को हिरासत में लिया था, लेकिन पूछताछ के बाद 20 को छोड़ दिया था। लखनऊ से चार लोगों की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में अब तक कुल 24 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। बाकी की तलाश जारी है।



    कानपुर शहर में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद भड़की हिंसा मामले के मुख्य आरोपित को क्राइम ब्रांच की टीम ने लखनऊ दबोच लिया। हजरतगंज से एक यूट्यूब चैनल के दफ्तर से उसको तीन अन्य साथियों समेत पकड़ा गया। इन सभी के बैंक खाते सीज कर पुलिस ने जांच शुरू करते हुए कोर्ट से रिमांड लेकर हिंसा भड़काने की साजिश का पता लगाने की बात कही है।

    पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने पत्रकार वार्ता में बताया कि शुक्रवार को जिले के बेकनगंज इलाके में दोपहर की जुमे की नमाज के बाद हिंसा भकड़ाने का मास्टरमाइंड एमएम जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी को गिरफ्तार किया गया है। उसने बाजार बंद कराने का ऐलान किया था। इससे संबंधित पोस्ट कई दिनों से सोशल मीडिया में वायरल की जा रही थी।

    पुलिस आयुक्त ने बताया कि घटना को अंजाम देकर मास्टरमाइंड हयात जफर हाशमी अपने तीन साथियों, बेकनगंज निवासी एमएम जौहर एसो0 के प्रदेश चेयरमैन जावेद अहमद, सदस्य मो राहिल और बजरिया थाना क्षेत्र निवासी मो सुफियान के साथ भागकर लखनऊ चला गया था। वहां पर वह साथी जावेद के एशियन वाइस पोस्ट नाम से चलाए जा रहे यूट्यूब चैनल के हजरतगंज स्थित दफ्तर में छिपा था। इनकी लोकेशन का पता कर जनपद पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की टीमों ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। इन सभी के पास से 6 मोबाइल एवं कुछ दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। पुलिस आयुक्त ने बताया कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ के दौरान कई लोगों की संलिप्तता का पता चला है।

    पुलिस आयुक्त का कहना है कि भविष्य में कोई भी इस तरह की हरकत ना करें इसके लिए इन सभी पर एनएसए और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए इनकी संपत्तियों को भी जब्त किया जाएगा। पुलिस के मुताबिक, अभी तक मास्टरमाइंड समेत कुल 24 अभियुक्तों को हिंसा मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। हालांकि हिंसा के बाद पुलिस ने 40 लोगों को हिरासत में लिया था, लेकिन पूछताछ के बाद 20 लोगों को छोड़ दिया गया था। इस मामले में अब तक कुल 24 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

     

    Share:

    ठेला चलाने के बाद मामा बनेंगे माटसाब, माह में 2 दिन बच्चों को पढ़ाएंगे

    Sun Jun 5 , 2022
    मप्र को शिक्षा के स्तर पर नंबर वन बनाना है भोपाल। मध्यप्रदेश  (Madhya Pradesh) की आंगनवाड़ियों (Anganwadis) के लिए ठेला (handcarts) चलाने वाले मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) अब स्कूली शिक्षा (school education) का स्तर सुधारने के लिए माह में 2 बार स्कूल में जाकर बच्चों को पढ़ाएंगे। भोपाल (Bhopal) में आयोजित […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved