गाजियाबाद । गाजियाबाद में (In Gaziabad) धर्मांतरण के बाद (After Conversion) मास्टरमाइंड बद्दो (Mastermind Baddo) नाबालिग बच्चों (Minor Children) को दुबई (Dubai) ले जाने वाला था (Was about to Take) । इसके लिए उसने उन्हें वहां रहने खाने पीने और घूमने का ऑफर दिया था। पुलिस को बच्चों की ग्रुप चैटिंग में यह बात पता चली है। पुलिस को यह भी पता चला है कि उसने बच्चों को फ्री एयर टिकट रहने, खाने और दुबई में ही सेटल होने की बात भी बताई थी।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है कि दुबई में बैठे कुछ कट्टरपंथी इस पूरे गिरोह में शामिल हो सकते हैं। जिनके बलबूते पर भी बद्दो ने इन नाबालिग बच्चों को दुबई जाने, वहां रहने और सेटल होने का ऑफर दिया था। बद्दो के ऑफर पर दो बच्चे दुबई जाने को तैयार भी हो गए थे।
पता चला है कि फरीदाबाद में रहने वाले बच्चे ने जब इसका जिक्र अपनी मां से किया तो उसने मना कर दिया था। बच्चों के साथ हुई बद्दो की ग्रुप चैट और पकड़े गए मौलवी और बद्दो की चैट से भी पुलिस को बहुत सारे सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस और जांच एजेंसियां हर एंगल पर जांच कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved