• img-fluid

    लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी का मास्टर स्ट्रोक, PM मोदी बिहार के चंपारण से कर सकते हैं चुनावी अभियान की शुरुआत

  • January 07, 2024

    नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) कमर कस चुकी है. पार्टी अलग-अलग राज्यों को लेकर रणनीति (strategy) बना रही है. इस बीच खबर है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 13 जनवरी को बेतिया शहर के रमन मैदान में एक रैली को संबोधित करके बिहार (Bihar) के चंपारण से आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने अभियान की शुरुआत कर सकते हैं.

    पार्टी सूत्रों के मुताबिक, इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी की ओर से पूरे बिहार में सड़कों और पुलों सहित विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास (Inauguration and foundation stone laying) करने की भी उम्मीद है. भाजपा ने बिहार में 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए व्यापक योजनाएं (comprehensive plans) बनाई हैं. पार्टी का लक्ष्य राज्य की सभी 40 सीटों पर जीत हासिल करना है.


    पीएम के अलावा और भी बड़े नेता करेंगे रैली
    एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पार्टी सूत्रों का कहना है कि पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा जनवरी और फरवरी के दौरान बिहार में कई रैलियों को संबोधित कर सकते हैं. सभी प्रमुख रैलियां 15 जनवरी के बाद होने की उम्मीद है, जब चुनाव प्रचार प्रतिबंध हटा दिए जाएंगे. पीएम मोदी राज्य के बेगुसराय, बेतिया और औरंगाबाद में तीन रैलियों को संबोधित कर सकते हैं.

    जेपी नड्डा सीमांचल एरिया में करेंगे फोकस
    इसी तरह, अमित शाह के जनवरी और फरवरी के दौरान सीतामढी, मधेपुरा और नालंदा में सभाओं को संबोधित करने की उम्मीद है. जेपी नड्डा कई जगहों पर रैलियां कर सकते हैं, खासकर बिहार के सीमांचल और पूर्वी इलाकों में उनका फोकस रहेगा. बता दें कि इस बार बिहार में जनीतिक परिदृश्य 2019 के चुनाव से अलग है. तब बीजेपी जेडीयू के साथ राज्य में सत्ता में थी. इस बार वह विपक्ष में है, जबकि जेडीयू महागठबंधन सरकार का हिस्सा है.

    नीतीश कुमार विपक्ष को कर रहे एकजुट
    बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए विपक्षी नेताओं को सफलतापूर्वक एकजुट किया है, जो भाजपा के साथ पिछले गठबंधन में बदलाव का प्रतीक है. बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर लड़ाई तय है, जहां पिछले चुनाव में एनडीए को 39 सीटें मिली थीं, जबकि कांग्रेस ने एक सीट जीती थी.

    Share:

    लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अलर्ट, MP में चुनाव समिति और पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी का गठन

    Sun Jan 7 , 2024
    भोपाल: कांग्रेस (Congress) ने विधानसभा चुनावों (assembly elections) में मिली करारी बार के बाद लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए कमर कस ली है. ऐसे में अप्रैल महीने में संभावित लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस ने प्रदेश चुनाव समिति (State Election Committee) और पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (Political Affairs Committee) का गठन किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved