अब ईद पर बड़ी हिन्दी फिल्मों को रिलीज करने की तैयारी
इंदौर। कोरोना के चलते पिछले 10 महीने से सिनेमा घर बंद रहे और अब बहुत कम दर्शक पहुंच रहे हैं। किसी बडी फिल्म का प्रदर्शन नहीं हुआ, लेकिन साउथ की सुपर-डुपर साबित हुई फिल्म मास्टर ने टिकट खिडक़ी पर धूम मचा रखी है। इंदौर में भी इस फिल्म को रिलीज किया गया। अब ईद पर बड़ी हिन्दी फिल्में, जिनमें सलमान खान की राधे, अक्षय की सूर्यवंशी, शमशेरा सहित अन्य फिल्मों के प्रदर्शन का इंतजार है और वितरक व सिनेमा मालिक निर्माताओं से अनुरोध कर रहे हैं कि अब सिनेमा घरों में बड़ी फिल्मों का प्रदर्शन जल्द शुरू किया जाएगा।
24 मार्च से देशभर में लाकडाउन चला दिया था। इसके साथ सिंगल स्क्रीन और मल्टीप्लेक्स सिनेमा भी बंद हो गए, जिनमें फिछले दिनों खोलने की अनुमति दी गई, मगर बड़ी हिन्दी फिळ्मों के अभाव में बहुत कम दर्शक जा रहे हैं। पुरानी फिल्मों के साथ सिनेमा घर शुरू हुए। कई मल्टीप्लेक्स बंद हो गए और कुछ चल भी रहे हैं। सेंट्रल सर्किट सिने एसोसिएशन के डायरेक्टर ओपुी गोयल के मुताबिक साउथ की सुपर-डुपर फिल्म मास्टर ने तमिलनाडु के सिनेमा घरों में तो रौनक लौटा दी, वहीं इंदौर सहित प्रदेश के 60 सिनेमा घरों में भी इसे रिलीज किया गया है। इंदौर के आस्था और कस्तूर सिनेमा भी इस फिल्म के साथ शुरू हो गए और दर्शकों की अच्छी संख्या आ रही है। अब ईद पर बड़ी हिन्दी फिल्मों के प्रदर्शन करने का अनुरोध निर्माताओं से किया जा रहा है। विजय द मास्टर साउथ की फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया में लगभग 180 करोड़ और साउथ में एक दिन में ही 23 करोड़ रुपए का रिकार्ड़ कलेक्शन किया। अब इंदौर में भी यह फिळ्म देखना कितना कलेक्शन कर पाती है?
10 महीने से ओटीटी प्लेटफार्म पर देख रहे हैं फिल्में और वेब सीरिज
सिनेमा घरों के बंद रहने से ओटीटी प्लेटफार्म पर ही फिल्मों का प्रदर्शन हो रहा है और वेब सिरीज भी जमकर देखी जा रही है। नेट फिलिक्स, नाइन वीडियो से लेकर अन्य प्लेटाफार्म के जरिए ही लोग 10 महीने में घर पर ही मनोरंजन कर रहे हैं और कई हिन्दी फिल्मों पर ही प्रदर्शन निर्माताओं ने ओटीटी पर ही किया है, क्योंकि कोरोना से डरे लोग सिनेमा घर आने को तैयार नहीं है। वहीं बड़ी पैमाने पर ओटीटी प्लेटफार्म के लिए ही वेब सीरिजों का निर्माण चल रहा है और फिल्में भी बनाई जा रही है। सिनेमा उद्योग का कहना है कि जब तक बडी फिल्में नहीं आएगी, तब तक दर्शकों की भीड़ नजर नहीं आएगी, क्योंकि छोटी और कम बजट की फिळ्मों को लोग ओटीटी पर ही पसंद कर रहे हैं। बड़े सितारों की महंगी फिल्मों का मजा सिनेमा घरों में ही आता है। लिहाजा प्रयास हैं कि जो बड़ी फिल्में बनकर लगभग तैयार हैं, उनका प्रदर्शन सिनेमा घरों में ही किया जाए। साउथ की फिल्म मास्टर से इसकी शुरुआत भी हो गई है, क्योंकि इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, कटनी, सागर, उज्जैन, रतलाम, देवास के 60 सिनेमा घरों में यह रिलीज की गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved