• img-fluid

    मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर आज मना रहे अपना 48वां जन्मदिन, दिग्गजों ने दी बधाई

  • April 24, 2021

     

    नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में कोरोना (corona) को हराया है. और कोरोना के कारण इस बार वे आईपीएल (IPL) में मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) का हिस्सा नहीं है. फिलहाल वे इस वक्त अपने परिवार के साथ मुंबई में हैं. वे अपने परिवार के साथ ही अपना जन्मदिन सेलीब्रेट करेंगे. सचिन ने 24 सालों तल इंटरनेशनल क्रिकेट (International cricket) में राज किया और उनकी गिनती दुनिया के महान खिलाड़ियों में होती है।

    इस अवसर पर सुरेश रैना, अजिंक्या रहाणे, क्रुणाल पांड्या और महिला पहलवान साक्षी मलिक ने उन्हें बधाई दी है।

    भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने तेंदुलकर को बधाई देते हुए ट्वीट किया,” महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। क्रिकेट के प्रति आपकी दीवानगी ने हमें इस खेल से प्यार करना सिखाया और हमें जीवन भर के लिए कई यादगार क्षण दिए।”

    भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के उप-कप्तान अजिंक्या रहाणे ने ट्वीट किया,”बहुत कम ही लोग लाखों लोगों की सामूहिक भावनाओं को समझने में सक्षम हैं और आप उनमें से एक हैं सचिन पाजी! आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं और एक नया साल मुबारक हो।”

    भारत और मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने तेंदुलकर को बधाई देते हुए ट्वीट किया,”जन्मदिन मुबारक हो सचिन सर। आपको एक स्वस्थ और खुशियों भरे जीवन की शुभकामनाएं।”


    महिला पहलवान साक्षी मलिक ने सचिन को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया,”जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं सर। आपने अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए दुनिया भर के लाखों एथलीटों को प्रेरित किया है।”

    तेंदुलकर की पूर्व आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने भी ट्विटर पर सचिन तेंदुलकर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।

    बता दें कि सचिन 200 टेस्ट खेलने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं। दूसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने 168 टेस्ट खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में सचिन के नाम 15921 रन हैं। उनके पीछे पोटिंग हैं, जिनके नाम 13378 रन है। सचिन ने 6 एकदिनी विश्वकप खेले हैं।

    उनके अलावा सिर्फ पाकिस्तान के जावेद मियांदाद ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने छह विश्व कप में भाग लिया है। सचिन के नाम एकदिनी विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है। सचिन एकदिवसीय विश्व कप में 2000 रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।

    उन्होंने 6 विश्व कप में 2278 रन बनाए। उनके अलावा कोई खिलाड़ी 1800 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाया है। सचिन के नाम सबसे अधिक मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज प्राप्त करने का भी रिकॉर्ड है।

    Share:

    मैच हारने पर बोले बाबर आजम,"यह एक बहुत ही खराब प्रदर्शन है

    Sat Apr 24 , 2021
      हरारे। पाकिस्तान (Pakistan) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला (T20 series) के दूसरे मैच में अपनी टीम के शर्मनाक प्रदर्शन पर दुख जताते हुए कहा कि उनकी टीम ने खराब क्रिकेट खेली और यह एक दिल तोड़ने वाली हार थी। कप्तान बाबर के 41 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved