पटना। विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के मुखिया मुकेश सहनी ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से बहुमत वाली एनडीए सरकार बनने का दावा किया। साथ ही उन्होंने विपक्षी गठबंधन और नाम लिये बिना तेजस्वी यादव पर हमला बोला।। कहा, महागठबंधन के पास कोई विजन नहीं हैं। जिस तरह से महागठबंधन ने मेरे पीठ में छुरा घोंपने का काम किया है। उसका अंजाम बिहार विधानसभा चुनाव में अतिपिछड़ा समाज एकजुट होकर एनडीए के पक्ष में वोट कर के अपनी एकता का परिचय देंगे। उन्होंने कहा कि जिस आदमी से महागठबंधन संभल नहीं सका, वो बिहार क्या संभालेगा। अहंकार से प्रदेश नहीं चलता। सहनी ने कहा कि महागठबंधन में एक आदमी ने अतिपिछड़े के बेटे के पीठ में खंजर घोंपने का काम किया।
सहनी ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने अतिपिछड़ों का मान सम्मान किया और एनडीए में स्थान दिया। उन्होंने कहा कि हम विकास के लिए काम करेंगे। जनता की समस्याओं को दूर करेंगे। मुकेश सहनी के नामांकन कार्यक्रम में बीजेपी ज़िला अध्यक्ष दिवाकर सिंह, हम जिला अध्यक्ष राम रतन ऋषिदेव, जेडीयू ज़िला अध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया सहित वीआईपी के राज भूषण चौधरी, संतोष साहनी, पप्पू चौहान, ब्रह्मदेव चौधरी, छोटे सहनी, मुकेश मिश्रा आदि मौजूद थे। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved