• img-fluid

    ट्रांसपोर्ट गोदाम में भीषण आग

  • April 15, 2022

    दूर-दूर तक लपटें उठ रही थीं, दाल मिल को बचाया

    इंदौर। पालदा स्थित गुरुनानक तौलकांटा के पीछे स्थित अनिल ट्रांसपोर्ट गोदाम (Anil Transport Godown) में आज सुबह आग लग गई और देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। दमकलकर्मियों (firefighters) ने मौके पर पहुंचकर पास की ही एक अन्य दाल मिल को भी बचाया।


    मिली जानकारी के अनुसार सुबह 8 बजे के करीब अनिल ट्रांसपोर्ट के गोदाम में आग लग गई और कुछ ही देर में आग ने गोदाम के बड़े हिस्से को चपेट में ले लिया। फायर एसपी आरएस निंगवाल ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने के दौरान दमकलकर्मियों को काफी मशक्कत करना पड़ी। दूर तक आग की लपटें दिखाई दे रही थी। बताया जा रहा है कि यदि आग पर काबू नहीं पाया जाता तो पास की एक अन्य दाल मिल भी चपेट में आ जाती। 20 हजार लीटर पानी की मदद से आग पर काबू पाया जा सके। बताया जा रहा है कि पूरे इलाके में कई फैक्ट्रियां हैं। समय पर  फायर ब्रिगेड यदि आग नहीं बुझाती तो आसपास की कई फैक्ट्रियां आग की चपेट में आ जाती और भारी नुकसान हो जाता है। इन फैक्ट्रियों में कई लोग काम भी करते हैं।

    Share:

    कल हनुमान जयंती, इंदौर में बढ़ाई सतर्कता

    Fri Apr 15 , 2022
    संवेदनशील इलाकों से जुलूस निकलने पर सीसीटीवी कैमरों से रहेगी निगाह इंदौर।  खरगोन (Khargone) में भडक़े दंगे (Riots) और लगे कर्फ्यू (Curfew) के चलते प्रदेशभर में अब हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) को लेकर शासन-प्रशासन और पुलिस महकमा सतर्क हो गया। इंदौर में भी संवेदनशील इलाकों (Sensitive Areas) में विशेष निगाह रखी जा रही है। संभागायुक्त […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved