गाजियाबाद । गाजियाबाद (Gaziabad) के विजयनगर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित (Located in Vijayanagar Industrial Area) राठी मिल थर्माकोल फैक्ट्री में (In Rathi Mill Thermocol Factory) शुक्रवार दोपहर भीषण आग लग गई (Massive Fire Broke Out) । कई किलोमीटर दूर से धुएं का गुबार आसमान में देखा जा रहा था। फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) राहुल पाल ने बताया कि आठ फायर टेंडरों को मौके पर रवाना किया गया । तीन तरफ से बचाव-राहत कार्य किया गया । जिस फैक्ट्री में आग लगी थी, उसके बराबर में कई और फैक्ट्रियां हैं। उन तक आग को पहुंचने से रोकना भी बड़ा टास्क था । फैक्टी कर्मचारी बाहर निकल आए थे । बढ़ती आग को देखते हुए आसपास की दो फैक्ट्रियों में उत्पादन कार्य रोक दिया गया ।
एसीपी अंशु जैन मौके पर मौजूद थे। उन्होंने बताया, इस फैक्ट्री में गद्दे और थर्माकोल रखे हुए थे। आग लगने की क्या वजह रहीं, इसकी बाद में जांच होगी। फिलहाल हमारा फोकस आग बुझाने पर है। फायर फाइटर्स काम कर रहे हैं। अभी किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है। सूत्रों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से ये हादसा हुआ । हालांकि अधिकारिक तौर पर आग के कारणों की रिपोर्ट बाद में आएगी। फायर फाइटर्स फैक्ट्री का मुख्य गेट खोलकर अंदर दाखिल हो गए और पानी की बौछार कर आग पर काबू पाने में जुटे थे। इसके अलावा बराबर वाली फैक्ट्रियों की छतों से भी पानी की बौछार चल रही थी । अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि थर्माकोल आग लगने के बाद प्लास्टिक बन जाती है, इस वजह से आग तेजी से भड़की ।
ये फैक्ट्री दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे से सटे विजयनगर इंडस्ट्रियल एरिया है। इस एरिया में बड़ी संख्या में फैक्ट्रियां हैं। कई फैक्ट्रियों के कर्मचारी बाहर निकल आए थे। वे सड़कों पर इकट्ठा थे और दहशत में थे। जिस फैक्ट्री में आग लगी, उसके बराबर वाली फैक्ट्रियों को सबसे ज्यादा खतरा था। इसलिए उन्होंने अपने फायर संयंत्र एक्टिव मोड में कर लिए और बराबर वाली दीवारों पर पानी छिड़ककर उनका तापमान सामान्य बनाने में जुटे हुए थे ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved