दो अन्य जगह भी सुबह-सुबह आग लगने की घटना
इंदौर। मांगलिया (Mangliya) के रामदेव नगर में बने पंचायत क्षेत्र के ट्रेंचिंग ग्राउंड (trenching ground) में देर रात अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। तेज हवाओं के कारण आग तेजी से फैली। इस घटना के कारण वहां काफी हाहाकार मच गया था। सामने ही चालीस से ज्यादा झोपडिय़ां बनी हुई हैं। यदि उन तक आग पहुंच जाती तो बड़ा हादसा संभव था। इसी प्रकार खातीवाला टैंक के गीतांजलि अपार्टमेंट और शिवनगर की मेटलमैन कंपनी में सुबह आग लगने की घटना हुई।
मिली जानकारी के अनुसार कल रात 11 बजे मांगलिया टोल प्लाजा के आगे रामदेव नगर के सामने बने ट्रेंचिंग ग्राउंड में अचानक आग लग गई और कुछ ही देर में आग ने एक बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। पन्नी और अन्य वस्तुएं जलकर हवा में उड़ रही थीं। सामने रहने वाले झोपड़पट्टी वालों ने भी बालटियों से पानी डालने का प्रयास किया। वहां रहने वाले जयसिंह देवड़ा ने बताया कि आग को बुझाने के लिए इंदौर से दमकल टीम पहुंची थी, जिसने 30 हजार लीटर पानी की मदद से आग बुझाई। हालांकि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन कुछ लोगों का कहना था कि तीन-चार दिनों से वहां धीरे-धीरे आग सुलग रही थी। इसी तरह आज सुबह शिवनगर सांवेर रोड के सेक्टर ए में मेटलमैन कंपनी के पास आग लगने की घटना हुई। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने पांच हजार लीटर पानी की मदद से आग बुझाई। वहीं खातीवाला टैंक में गीतांजलि अपार्टमेंट के पास आग लगने की घटना हुई, जिसमें मीटर आदि जल गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved