img-fluid

मऊगंज: खटखरी बाजार में भीषण आग, कई दुकानें जलकर खाक, दमकल की टीम राहत कार्य में जुटी

  • March 04, 2025

    मऊगंज। मऊगंज जिले के खटखटी चौकी क्षेत्र के खटखरी बाजार में मंगलवार को अचानक भीषण आग लग गई, जिससे पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में कई दुकानें जलकर खाक हो गईं। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है, लेकिन प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग दोपहर में लगी और तेजी से फैल गई, जिससे कई दुकानें चपेट में आ गईं। दुकानदार अपनी दुकानों को बचाने के लिए भाग-दौड़ करते नजर आए, वहीं स्थानीय लोग भी आग बुझाने में मदद करने लगे। घटना की सूचना मिलते ही खटखटी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। हालात पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग को बुलाया गया।


    आग लगने से बाजार में भारी नुकसान हुआ, लेकिन राहत की बात यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और सभी को सुरक्षित रहने की सलाह दी है।

    दमकल कर्मियों के अनुसार, आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की जा रही है और राहत कार्य जारी है। पुलिस ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने पूरे बाजार में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है, और व्यापारी अपने नुकसान को लेकर चिंतित हैं।

    Share:

    मुरैना में खराब कानून व्यवस्था के खिलाफ सड़कों पर उतरी कांग्रेस, पुलिस को दिया 7 दिन का अल्टीमेटम

    Tue Mar 4 , 2025
    मुरैना: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना जिले (Morena District) में कानून व्यवस्था (Law and Order Situation) के बिगड़े हालात को लेकर कांग्रेस (Congress) के कार्यकर्ताओं ने दो पूर्व विधायकों के नेतृत्व में सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस के नेताओं ने इस दौरान मुरैना के एसपी कार्यालय में पहुंचकर पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved