• img-fluid

    इंदौर के कपड़ा मार्केट में भीषण आग, चढ़ाव टूटे होने से आग बुझाने में आई दिक्कत, हाइड्रोलिक बुलाना पड़ी

  • October 05, 2024

    इंदौर। क्लॉथ मार्केट (cloth market) में आज सुबह एक बहुमंजिला बिल्डिंग (Multi-storey building) की चौथी और पांचवीं मंजिल पर स्थित कपड़ा दुकानों में आग लगने के कारण लाखों रुपए (Lakhs of rupees) का माल आग (fire) की भेंट चढ़ गया।



    आग लगने के कारण चारों तरफ धुआं फैल गया था और काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 7 बजे श्रीमंत महाराजा तुकोजीराव क्लॉथ मार्केट स्थित जवाहर सोमानी की बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई और देखते ही देखते आग ने बड़ा रूप धारण कर लिया। ऊपरी मंजिल पर आग की लपटें लोगों ने देखीं तो फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकलकर्मी मौके पर पहुंचते तब तक आग काफी फैल चुकी थी और पांचवीं मंजिल तक पहुंच गई थी। आग बुझाने के दौरान दमकलकर्मियों को काफी मशक्कत करना पड़ी, क्योंकि तीसरी और चौथी मंजिल पर चढ़ाव टूटा था। ऊपरी भाग तक पहुंचने के लिए हाइड्रोलिक मशीन बुलानी पड़ी। दमकल सूत्रों ने बताया कि करीब 1 लाख लीटर पानी की मदद से आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि सोमानी का शूटिंग सर्टिंग का बड़ा कारोबार है। आग में लाखों का कपड़ा जला है।

    पास हैं दो मोबाइल टावर
    जिस बिल्डिंग में आग लगने की घटना हुई उसी के पास दो मोबाइल कंपनियों के टावर भी लगे हैं। हालांकि वहां तक आग नहीं पहुंची, वरना काफी नुकसान हो सकता था। कपड़ा मार्केट मर्चेंट एसोसिएशन से जुड़े अरुण बाकलीवाल, कैलाश मूंगड़, मनोज नीमा भी घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने बताया कि सुबह-सुबह आग लगी उस दौरान क्षेत्र में ट्रैफिक नहीं था, इसलिए आसानी से फायर ब्रिगेड जल्दी वहां पहुंच गई और आग पर नियंत्रण कर लिया। यदि यह घटना दोपहर के वक्त होती तो आग पर जल्दी काबू पाना संभव नहीं था। उन्होंने बताया कि कपड़ा मार्केट में सडक़ों के बीच जगह-जगह ट्रांसफार्मर लगे हैं। यही नहीं, केबल-तार का जाल फैला हुआ है। इस कारण भी कभी कोई बड़ी घटना हो सकती है।

    Share:

    रईसों के साकेत नगर में निगम ने की बंगले की जब्ती

    Sat Oct 5 , 2024
    4 लाख जमा नहीं करा पाए इंदौर (Indore)। नगर निगम राजस्व विभाग की टीम शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई का अभियान चला रही है। आज निगम की टीम ने शहर की सबसे पाश कालोनी साकेत नगर में बकायादारों के यहां कार्रवाई की और चार लाख की राशि बकाया होने पर एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved