img-fluid

मुंबई में इलेक्ट्रॉनिक सामान के शोरूम की इमारत में भीषण आग, 12 दमकल गाड़ियां मौके पर

April 29, 2025

मुंबई। महाराष्ट्र में मंगलवार को सुबह-सुबह एक शोरूम में भीषण आग लग गई। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार तड़के उपनगरीय बांद्रा इलाके में इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के शोरूम वाली इमारत में भीषण आग लग गई। घटना में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है। दो दिनों में महानगर में तड़के लगी यह दूसरी बड़ी आग है। इससे पहले रविवार को बलार्ड एस्टेट इलाके में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय वाली इमारत में भीषण आग लग गई थी।

मामले से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को सुबह करीब 4:10 बजे बांद्रा पश्चिम इलाके में लिंकिंग रोड पर स्थित बहुमंजिला इमारत में आग लगने की खबर मिली। एक नगर निगम अधिकारी ने बताया कि आग इमारत के बेसमेंट तक ही सीमित थी। मौके पर 12 दमकल गाड़ियां और अन्य अग्निशमन वाहन मौजूद हैं। आग बुझाने के प्रयास जारी हैं।


एक नगर निगम प्रवक्ता ने बताया कि मुंबई फायर ब्रिगेड के अनुरोध के बाद राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की एक टीम को बुलाया गया। टीम सुबह 7.50 बजे घटनास्थल पर पहुंची। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन एहतियात के तौर पर प्रभावित इमारत के बगल वाली इमारत को खाली करा दिया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि लेवल IV (गंभीर श्रेणी) के रूप में वर्गीकृत आग बांद्रा (पश्चिम) में लिंकिंग रोड पर एक बहुमंजिला इमारत में सुबह करीब 4.10 बजे लगी। आग शुरू में इमारत के बेसमेंट तक ही सीमित थी, लेकिन बाद में यह इमारत की ऊपरी मंजिलों तक फैल गई, जहां धुआं भर गया। इमारत से निकलता घना काला धुआं दूर से ही दिखाई दे रहा था। आग की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं।

Share:

  • ट्रंप ने खुद को बताया "पूरी दुनिया का शासक", बोले- मैं जो कर रहा, वह बहुत गंभीर, लेकिन इसमें काफी मजा आ रहा...

    Tue Apr 29 , 2025
    वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump) ने खुद को न केवल अमेरिका (America) का, बल्कि “पूरी दुनिया का शासक” बताया है। पहले कार्यकाल के मुकाबले इस बार अधिक आक्रामक और शक्तिशाली तेवर (Aggressive and powerful attitude.) अपनाते हुए ट्रंप ने महज 100 दिनों में 140 से ज्यादा कार्यकारी आदेश जारी कर यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved