नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में गुरूवार अल सुबह चांदनी चौक (Chandni Chowk) स्थित लाजपत राय मार्केट (Lajpat Rai Market) में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। जिसमें करीब 80 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गई हैं, हालांकि घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची दमकल की 12 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया, हालांकि आग से कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन करोड़ों रूपए का नुकसान जरूर हो गया है।
जानकारी के अनुसार दिल्ली में गुरूवार सुबह करीब 4 बजे चांदनी चौक (Chandni Chowk) स्थित लाजपत राय मार्केट (Lajpat Rai Market) में भीषण आग गई है। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग के अलावा दिल्ली पुलिस और एमसीडी के अधिकारी भी पहुंच गए। इस भीषण आग में करीब 80 दुकानें जल गई हैं, हालांकि भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। जबकि इस हादसे में करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका है।
विदित हो कि दिल्ली के चांदनी चौक स्थित लाजपत राय मार्केट को देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक सामान वाली मार्केट माना जाता है।