img-fluid

पातालकोट एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

October 25, 2023

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले (Uttar Pradesh Agra District) में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां ट्रैक पर दौड़ती पातालकोट एक्सप्रेस (Patalkot Express) की बोगियों में अचानक आग लग गई। घटना के बाद ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक (emergency brake) लगाकर रोका गया। इसके बाद बोगी में से यात्री कूद कर भागे। अभी तक किसी भी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है। रेलवे समेत स्थानीय प्रशासन के अधिकारी (local administration officials) स्थिति को काबू करने में लगे हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के पास ग्वालियर की ओर भांडई रेलवे स्टेशन के आउटर पर हुआ। बताया गया है कि पातालकोट एक्सप्रेस फिरोजपुर से सिवनी जा रही थी। तभी भांडई के पास ट्रेन की दो बोगियों अचानक आग लग गई। एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। ट्रेन में आग लगने की सूचना पर आरपीएफ, जीआरपीएफ समेत फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है।


बताया गया है कि आग ट्रेन के दो डिब्बों में लगी है, लेकिन आग से चार अन्य डिब्बे भी प्रभावित हुए हैं। राहत कर्मियों ने इन सभी बोगियों को अलग कर दिया है। बोगियों के अलावा आग से नुकसान का सही आंकड़ा सामने नहीं आया है। भारतीय रेलवे ने बताया है कि आगरा-धौलपुर के बीच ट्रेन पातालकोट एक्सप्रेस में धुआं निकलने की सूचना मिली। इंजन से चौथे कोच जीएस में धुआं देखा गया। ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया और कोच को अलग कर दिया गया। किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई है।

Share:

राजस्थान में सनसनीखेज वारदात, ट्रैक्टर से युवक को 8 बार रौंदा

Wed Oct 25 , 2023
भरतपुर: राजस्थान के भरतपुर के बयाना थाना इलाके के गांव अड्डा में हुई सनसनीखेज वारदात में नया खुलासा हुआ है. भरतपुर पुलिस का कहना है कि इस हत्याकांड को मृतक निर्पत सिंह गुर्जर के भाई दामोदर सिंह गुर्जर ने ही अंजाम दिया है. जमीन के विवाद में वो अपने विरोधी पक्ष के लोगों को फंसाना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved