img-fluid

लेवाना होटल अग्निकांड: आग की चपेट में आए 4 लोगों की मौत, 6 की हालत गंभीर, योगी आदित्यनाथ ने दिए जांच के आदेश

September 05, 2022

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ(capital Lucknow) के होटल लेवाना सूईट (Hotel Levana Suite) में आग लग गई है। बताया जा रहा है कि आग की चपेट में आकर 4 लोगों की मौत हो गई है, वहीं कुछ आग से झुलसे 6 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह होटल हजरतगंज (Hazratganj) इलाके में हैं। फायर ब्र‍िगेड लोगों को होटल से बाहर निकालने और आग पर काबू पाने के काम में जुटा हुआ है। होटल के कमरों की खिड़कियों के शीशों को तोड़कर लोगों को निकाला जा रहा है।

बताया जा रहा है कि सुबह पौने आठ के करीब होटल में धुंआ निकलता दिखा। अलार्म बजने पर लोगों को इसकी जानकारी हुई। आग होटल की तीसरी मंजिल (third floor) पर लगी और देखते ही देखते पूरे होटल में फैल गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की करीब 20 गाड़ियां पहुंची हैं। फायर ब्र‍िगेड के जवान खिड़कियों से होटल में घुसकर लोगों को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं। आग पर काबू पाने के लिए भी लगातार फायर ब्र‍िगेड के जवान जूझ रहे हैं। होटल से निकालकर कुछ लोगों को अस्‍पताल पहुंचाया गया है।



पूरी तरह पैक है होटल, शीशे काटने के लिए मंगाई गई मशीन
बताया जा रहा है कि होटल लेवाना सूईट पूरी तरह से पैक है। होटल के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए खिड़कियों के शीशे तोड़ना ही एकमात्र विकल्‍प है। ऐसे में खिड़कियों के शीशे काटने के लिए मशीन मंगाई गई है।

धुएं के गुब्‍बार के बीच चलाया जा रहा रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन
होटल में धुएं के गुब्‍बार के बीच फायर ब्रिगेड अपना रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन चला रहा है। धुएं की वजह से फायर ब्रिगेड के लोगों को भी काफी दिक्‍कत हो रही है। होटल से बाहर निकलते धुएं के गुब्‍बार से लग रहा है कि अंदर आग विकराल रूप ले चुकी है। अंदर फंसे लोगों और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों के ऑक्‍सीजन सिलेंडर और मास्‍क भी मंगाए गए हैं।

मौके पर पहुंचे डीएम और सभी बड़े अफसर
होटल लेवाना सूईट में आग लगने की सूचना पर लखनऊ के डीएम समेत प्रशासन और पुलिस के सभी बड़े अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि होटल में हर फ्लोर पर करीब 30 कमरे हैं। कई लोगों को होटल से रेस्‍क्‍यू कर लिया गया है लेकिन अभी भी अंदर कुछ लोगों के फंसे होने की बात कही जा रही है।

Share:

Punjab : मोहाली में मेले के दौरान 50 फुट की ऊंचाई से गिरा झूला, 13 लोग गंभीर रूप से घायल

Mon Sep 5 , 2022
मोहाली (पंजाब) । पंजाब (Punjab) के मोहाली जिले (Mohali District) में एक मेले (fair) में रविवार रात को बड़ा हादसा हो गया। यहां के फेज-आठ के दशहरा मैदान में लगे मेले में रविवार रात ड्रॉप टावर झूला (drop tower hammock) 50 फुट की ऊंचाई से अचानक नीचे गिर पड़ा। झूले पर करीब 30 लोग सवार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved