अहमदाबाद: गुजरात (Gujarat) के पंचमहल जिले में फ्लोरा केमिकल्स फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट (chemical factory blast) हो गया है. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 कर्मचारी घायल हो गए हैं. आनन-फानन में हादसे की जानकारी पुलिस औऱ फायर ब्रिगेड (Police and Fire Brigade) को दी गई है. सूचना पाकर पुलिस और दमकलकर्मी तत्काल मौके पर पहुंच गए.
आग बुझाने के प्रयास जारी हैं. फैक्ट्री में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए प्रयास जारी हैं. बता दें कि फ्लोरो केमिकल्स फैक्ट्री में सुबह करीब 10 बजे के आसपास तेज धमाके के साथ एक विस्फोट हुआ. स्थानीय लोगों ने बताया कि विस्फोट इतना जबरदस्त था कि कई किलोमीटर तक इसकी आवाज सुनाई दी गई है.
विस्फोट से केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. पंचमहल की पुलिस अधीक्षक लीना पाटिल ने कहा कि विस्फोट घोघंबा तालुका के रंजीतनगर गांव के पास स्थित गुजरात फ्लोरो केमिकल्स लिमिटेड (GFL) के रासायनिक निर्माण संयंत्र में हुआ. हादसा विस्फोट काफी भयानक था. इससे हड़कंप मच गया.
फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाया गया
पाटिल ने कहा कि घायलों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भेजा गया है. हादसे में तीन लोगों की मौत और करीब 15 कर्मचारी कर्मचारियों के घायल होने की जानकारी सामने आई है. इसमें से कुछ लोगों को गंभीर चोटें भी आई हैं. मौके पर टीम लगी हुई है जो कि लगातार बचाव कार्य में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि फैक्ट्री में जीवित बचे लोगों और घायलों की तलाश की जा रही है. हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved