डेस्क। दक्षिण-पश्चिमी बुर्किना फासो में सोमवार को सोने की खान के पास भीषण विस्फोट हुआ। इस हादसे में कम से कम 59 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, गबोम्ब्लोरा गांव में धमाके के बाद क्षेत्रीय अधिकारियों ने हताहत हुए लोगों की संख्या की जानकारी दी।
ऐसा माना जा रहा है कि खनन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले रसायनों के कारण विस्फोट हुआ। विस्फोट के दौरान मौके पर मौजूद एक वन कर्मी ने कहा, मुझे हर तरफ शव नजर आ रहे थे। वह भयावह था। उन्होंने बताया कि पहला विस्फोट सोमवार स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब दो बजे हुआ था जिसके बाद और भी कई विस्फोट हुए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved