महिदपुर। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भादवा माह के दूसरे सोमवार को धुर्जटेश्वर महादेव की शाही सवारी हर्षोल्लास के साथ निकाली गई जिसमें रिमझिम बारिश के बीच प्रजा का हाल जानने के लिए बाबा धुर्जटेश्वर महादेव पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण में निकले।
सोमवार को ग्राम धुलेट स्थित मंदिर में भगवान श्री धुर्जटेश्वर महादेव के पूजन के बाद नगर के चौपड़ा हनुमान मंदिर पर पहुंची। जहाँ पूजन आरती पश्चात बाबा की शाही सवारी अपने पूरे लाव लश्कर के साथ शुरू हुई जिसमें सबसे आगे ऊंट, हाथी पर बाबा का चित्र शामिल था, वहीं कड़ाबीन की तेज आवाज के साथ बाबा की अगवानी की जा रही थी। इसी के साथ नासिक के ढोल, शिव भक्तों की ताशा पार्टी, घोड़ा बग्गी, नाचने वाली घोड़ी, बडऩगर का बैंड, ढोल भी शामिल हुए। इतना ही नहीं नगर व अंचल के विभिन्न अखाड़ों के पहलवान हैरतअंगेज करतब दिखा रहे थे। कोटा से आए सदस्य भोलेनाथ व गणों के स्वरूप में नृत्य करते हुए उत्साह के साथ सवारी की शोभा बढ़ा रहे थे। दो पंचेड़ मशीनों से चारों ओर पुष्प उड़ाए जा रहे थे जिससे शाही सवारी में चार चांद लग गए। सुबह से तेज तो कभी रिमझिम बारिश का सिलसिला चलता रहा। इसके बावजूद भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved