img-fluid

पापुआ न्यू गिनी में 64 लोगों का नरसंहार, दो जनजातीयों के बीच खूनी संघर्ष, एक-दूसरे पर बरसाईं गोलियां

February 20, 2024

पोर्ट मोरेस्बी (Port Moresby)। पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) के उत्तरी हाइलैंड्स (Northern Highlands) में कम से कम 64 लोगों (64 people) का नरसंहार हुआ है। यहां एंगा प्रांत के वापेनमांडा जिले (Wapenamanda District of Enga Province) में भड़की हिंसा के दौरान एम्बुलिन और सिकिन जनजातियों (Ambulin and Sikin tribes) के बीच एके-47 और एम-4 राइफल जैसे हथियारों के साथ संघर्ष हो गया। सोमवार सुबह तक सड़क के किनारे, घास के मैदानों और वेपेनमांडा की पहाड़ियों पर 64 शव बिखरे पड़े मिले।


पुलिस बल के वरिष्ठ अधिकारी जॉर्ज काकास ने कहा, यह अब तक की सबसे बड़ी नरसंहार जैसी घटना है। संघर्ष की वारदात उन्हीं जनजातियों से जुड़ी है जिनके चलते गत वर्ष एंगा प्रांत में 60 मौतें हुई थीं। यह बहुत घृणित है। पुलिस को घटनास्थल से ग्राफिक वीडियो और तस्वीरें मिलीं, जिसमें सड़क के किनारे और एक फ्लैटबेड ट्रक के पीछे ढेर में खून से लथपथ शव पड़े हुए थे। एजेंसी ने कहा कि सेना ने क्षेत्र में लगभग 100 सैनिकों को तैनात किया है, लेकिन उनका प्रभाव सीमित है, सुरक्षा सेवाओं की संख्या कम और बंदूकें कम हैं।

सैनिकों की त्वरित तैनाती भी शामिल
राजधानी पोर्ट मोरेस्बी में, प्रधानमंत्री जेम्स मारा (Prime Minister James Mara) की सरकार के विरोधियों ने तत्काल कार्रवाई की मांग की, जिसमें प्रभावित क्षेत्र में अतिरिक्त सैनिकों की त्वरित तैनाती भी शामिल है। उन्होंने सरकार से हिंसा में योगदान देने वाले आग्नेयास्त्रों और गोला-बारूद के स्रोतों की जांच करने का आग्रह किया। इस बीच, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज (Australian Prime Minister Anthony Albanese) ने भी हालात की गंभीरता को स्वीकारते हुए, संकटपूर्ण घटनाक्रम पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने इसे बेहद परेशान करने वाली खबर बताया। पिछले महीने देश में हुए दंगों में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई थी।

Share:

वानिंदु हसरंगा ने T20I में तोड़ा लासिथ मलिंगा का रिकॉर्ड, बने ऐसा करने वाले नंबर-1 श्रीलंकाई खिलाड़ी

Tue Feb 20 , 2024
नई दिल्‍ली (New Dehli)। श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच (between Sri Lanka and Afghanistan)सोमवार, 20 फरवरी को तीन T20I मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला (played second match)गया। इस मैच को जीतकर मेजबान टीम(host team by winning) ने सीरीज में तो 2-0 की अजेय बढ़त (2-0 unassailable lead)बनाई ही, साथ ही कप्तान वानिंदु हसरंगा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved