मण्डला। बीते दो दिनों से हुई जोरदार बारिश से जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। जिले के नदी नाले उफान आ गए जिससे जिले का पूरा आवागमन प्रभावित हो गया, जिले के घुघरी, बिछिया, अंजनिया, मवई, मोहगांव के मार्गो में पडऩे वाले पुल पुलियों में दसों फिट पानी ऊपर दिखाई दिया, वहीं सिवनी, नागपुर-छत्तीसगढ़ जाने वाले मार्ग भी बंद नजर आए, तो दूसरी तरफ नारायणगंज होते हुए जबलपुर जाने वाले मार्ग में घंटो जाम लगा रहा इस मार्ग में सफर करने वाले लोग परेशान नजर आए। वहीं निचले स्थानों में पानी भर गया।
जानकारी के अनुसार जिले में भारी बारिश के चलते डूब क्षेत्र में निवास करने वाले लोगो को रतजगा करना पड़ा समाचार लिखे जाने तक लगातार नर्मदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा था। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण झारखण्ड के ऊपर बने चक्रवर्तीय परिसंचरण सक्रिय है जो दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है इससे पश्चिम की ओर विस्थापित होने की संभावना है यही कारण है कि बारिश हो रही है। शहर की अनेक सड़को में पानी भरा रहा, वही निचली बस्ती और नाला के किनारे बनी कॉलोनियो में भी पानी भरा रहा।
जिले के 9 मार्ग बारिश से बंद
अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 अगस्त की रात्रि से जिले में हो रही लगातार बारिश के चलते जिले के 9 मार्गों पर यातायात अवरूद्ध है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहरी भाग के बंजर नदी का पुल, पदमी-रामनगर मार्ग 11/2 कटंगानाला, रैयगांव-रामनगर मरजदिया नाला, कटरा-सेमरखापा जंतीपुर मार्ग जोहरिया नाला 1/6, अंजनिया-रामनगर मार्ग मटियारी नदी 4/8, अंजनिया-रामनगर मार्ग 1/8 नाला, अंजनिया शहरी भाग 1/4, जगनाथर-करियागांव मार्ग 3/10 चिकनिया नाला तथा मक्के-बंधा डिठौरी मार्ग 3/10 एवं 8/6 मार्ग बारिश के कारण बंद हैं।
मक्के की फसल हुई चौपट
घुघरी क्षेत्र के ग्राम बनिया में किसानो को हवा-तूफान और बारिश से काफी नुकसान हुआ है। मक्के की फसल पूरी तरह खराब हो गई है। लगातार बारिश के चलते फसल पूरी जमी पर बिछ गई है। यहॉ के किसान लंबे समय से मक्के की खेती करते आ रहे हैं।
बाढ़ में फंसे किसान दंपति को पुलिस ने निकाला
पुलिस द्वारा बाढ़ से आमजनता की सुरक्षा के लिये किये जा रहे प्रयासों के बीच मंगलवार को सुबह पुलिस अधीक्षक को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गढ़ी जिला बालाघाट अंतर्गत ग्राम चारटोला में एक किसान दम्पती हालोन नदी के किनारे अपने खेत में बाढ़ में फंसा हुआ है। क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण हालोन नदी का जलस्तर लगातार बढने के कारण किसान दंपति गंभीर संकट में थे तथा थाना गढ़ी क्षेत्र की ओर से सभी रास्तें बारिश की वजह से कट जाने के कारण दंपत्ति तक सहायता पहुंचाना संभव नहीं हो पा रहा था।
उक्त सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल थाना प्रभारी मोतीनाला निरीक्षक अमृत तिग्गा को घटनास्थल पर बचाव कार्य के लिए रवाना किया गया तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बिछिया पुरुषोत्तम मरावी तथा जिला मुख्यालय से एसडीआरएफ की टीम को भी बचाव के संसाधनों के साथ घटना स्थल पर तत्काल पहुंचने के निर्देश दिये गये।
थाना मोतीनाला पुलिस एवं एसडीआरएफ की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम चारटोला स्थित घटनास्थल पर पहुंचकर हालोन नदी के बीच एक टापू पर बाढ़ में फंसे दंपत्ति को मोटरबोट की सहायता से नदी के बीच से सुरक्षित निकाला गया। पुलिस और बचाव दल के सदस्यों द्वारा किसान दंपत्ति को बाढ़ से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुचाया गया है।
जिले में अब तक औसत वर्षा दर्ज
जिले में इस वर्ष एक जून से 18 अगस्त के दौरान 818.6 मिमी. औसत वर्षा दर्ज की गई है जबकि इसी अवधि तक गत वर्ष 942.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी। इस प्रकार गत् वर्ष की तुलना में इस वर्ष 123.8 मिलीमीटर कम वर्षा दर्ज की गई है।अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 अगस्त को मण्डला तहसील में 49.0 मिमी., नैनपुर में 22.5, बिछिया में 112.6, निवास में 18.2, घुघरी में 14.6 तथा नारायणगंज में 51.3 मिमी. वर्षा दर्ज की गई। इस प्रकार जिले में 18 अगस्त को 44.7 औसत वर्षा दर्ज की गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved