इंदौर (Indore)। मध्यप्रदेश राजस्व अधिकारी संघ (Madhya Pradesh Revenue Officers Association) के आव्हान पर इंदौर सहित प्रदेशभर (Statewide including Indore) के तहसीलदार, नायब तहसीलदार (Tehsildar, Deputy Tehsildar) तीन दिन के सामुहिक अवकाश पर हैं, जिसके चलते राजस्व से लेकर लाडली बहना और ओलावृष्टि सर्वे का काम प्रभावित हो रहा है। कल राजस्व मंत्री और प्रमुख सचिव के साथ संघ के पदाधिकारियों की बैठक हुई। हालांकि शासन की ओर से जो तीन प्रमुख मांगें तहसीलदारों की ओर से रखी गई है उस पर निर्णय लेने का आश्वासन दिया, मगर उससे संघ पदाधिकारी सहमत नहीं हुए। लिहाजा देर रात निर्णय लिया गया कि आज भी अवकाश जारी रहेगा।
इंदौर में ही पदस्थ तहसीलदार और उपाध्यक्ष बजरंग बहादुर सिंह का कहना है कि पिछले कई समय से राजस्व अधिकारियों की पदोन्नति, नायब तहसीलदार पद को राजपत्रित घोषित करने और वेतन विसंगति दूर करने की मांग की जाती रही है। मगर शासन ने कोई निर्णय नहीं लिया, तो फिर तीन दिन के सामुहिक अवकाश पर जाने का फैसला संघ ने लिया। वहीं संघ के प्रदेश अध्यक्ष गुलाब सिंह का कहना है कि कल रात की चर्चा का तो कोई परिणाम नहीं निकला, मगर आज सुबह से चर्चा का दौर फिर शुरू हुआ। वहीं 12 बजे से संघ की बैठक भी बुलाई गई है। इधर सूत्रों का कहना है कि चूंकि यह चुनावी साल है, लिहाजा भाजपा सरकार किसी भी सरकारी अधिकारी-कर्मचारी को भी असंतुष्ट नहीं रखना चाहती, लिहाजा आज संभव है कि तहसीलदारों की मांगों पर निर्णय के साथ सामुहिक अवकाश समाप्त हो जाएगा। क्योंकि अभी प्रदेशभर में बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि के चलते फसलें बर्बाद हुई है। लिहाजा सर्वे का काम भी प्रभावित हो रहा है। ऐसे में शासन संघ की मांगें मान लेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved