इंदौर।मध्य प्रदेश के गृह मंत्रालय( Home Ministry) ने प्रदेश में बढ़ रहे हैं कोरोना (Corona) के आंकड़ों को लेकर आदेश जारी किए हैं। इस आदेश में सभी जिलों के साथ-साथ इंदौर (Indore) भोपाल में अनिवार्य रूप से मास्क (Mask)लगाने के नियम का पालन करने के लिए कहा गया है।
वहीं कल क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक कर जिले में कोरोना की रोकथाम को लेकर निर्णय लिए जाने के भी आदेश दिए हैं। इसकी जानकारी भोपाल (Bhopal) में गृह मंत्रालय को देना होगी। गृह मंत्रालय के निर्देश दिए गए हैं कि महाराष्ट्र की ओर से आने वाले लोगों के तापमान (Temperature) की जांच किए जाने की व्यवस्था की जाए।
इसके साथ ही कहा गया है कि जहां आगामी माह में मेला (Mela) आयोजित होना है वहां महाराष्ट्र (Maharashtra) से अधिक संख्या में श्रद्धालु आते हैं तो मेलों का आयोजन होना चाहिए अथवा नहीं होना चाहिए, इस पर भी विचार अवश्य किया जाए। विशेष तौर पर यह आदेश इंदौर, भोपाल, होशंगाबाद, बेतुल, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, बड़वानी, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर एवं अलीराजपुर जिले के लिए जारी किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved