दरवाजा तोडक़र अंदर घुसे, धमकाया, कार और जेवरात लेकर भागे, सीसीटीवी कैमरे में कैद
इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र (Banganga police station area) के अंतर्गत कालिंदी गोल्ड सिटी (Kalindi Gold City) में आज तडक़े चार बजे अज्ञात नकाबपोश चोरों ने इंडिया आइल कार्पोरेशन (India Oil Corporation) मांगलिया के एक अफसर के घर धावा बोला और घर से सोने-चांदी के आभूषण, नकदी रुपए के साथ ही घर के बाहर खड़ी कार चुराकर ले गए। चोरों की आहट सुनकर जब अफसर जागे तो उन्हें भी सश बदमाशों ने धमकी दी और वारदात के बाद वहां से भाग खड़े हुए। बाणगंगा थाना प्रभारी नीरज बिरथरे ने बताया कि घटना आज सुबह साढ़े 4 बजे की है, जब कालिंदी गोल्ड में रहने वाले इंडियन आइल कार्पो. के अधिकारी पुष्पेंद्रसिंग के घर चार नकाबपोश बदमाश पहुंचे और मैन गेट का दरवाजा तोडक़र अंदर घुसे, चूंकि पुष्पेंद्रसिंह कुछ दिनों से बाहर थे और घर ही लौटे थे, इसलिए चोरों को लगा कि घर में कोई नहीं है, जब अंदर देखा तो एक कमरे में पुष्पेंद्रसिंह सो रहे थे। चोरों ने उन्हें धमकाया और अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर, नकदी आठ हजार रु. चुरा लिए, इसी बीच उन्होंने भागते हुए घर के अंदर खड़ी कार भी चुरा ली।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved