img-fluid

मसाला कारोबारी के घर घुसे नकाबपोश बदमाश,चाकू की नोक पर पत्नी को लूटा

December 08, 2021

  • तीन बदमाशों ने ईदगाह की पीएनबी कॉलोनी में दिया वारदात को अंजाम
  • कवर्ड की दराज में रखे दो पर्स लेकर और चिल्लर लेकर आरोपी हुए फरार

भोपाल। ईदगाह में रहने वाले मसाला फैक्ट्री के मालिक के घर मंगलवार की शाम सात बजे तीन नकाबपोश बदमाश घुस गए। आरोपियों ने घर में मौजूद उनकी पत्नी को बंधक बनाकर चाकू अड़ा दिया। जिसके बाद में महिला से घर में रखी नकदी की जानकारी मांगी गई। पीडि़ता ने एक कबार्ड की ओर इशारा किया। तब बदमाशों ने कबार्ड की ड्रार में रखी साढ़े 11 हजार की नकदी लूट ली। वारदात के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट का प्रकरण दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को पुलिस खंगाल रही है। फिलहाल बदमाशों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।



शाहजहांनाबाद पुलिस के अनुसार 52 वर्षीय लवीना तनवानी पत्नी संजय तनवानी मकान नंबर ए-1 पीएनबी कॉलोनी में रहती हैं। वह गृहणी हैं, जबकि उनके पति छोला मंदिर इलाके में एक मसाला फैक्ट्री का संचालन करते हैं। लवीना कल शाम को करीब सात बजे घर के बैडरूम में बैठकर फोन पर समधन से बात कर रही थीं। इस दौरान वह मेन गेट को लॉक करना भूल गई थीं। तभी तीन बदमाश घर में दाखिल हो गए और दूसरे कमरे में छुप गए। कुछ आहट होने पर महिला ने बाहर जाकर देखा तो कोई नहीं दिखा जिसके बाद में गेट को बंद कर लिया। अंदर आते ही तीनों बदमाश अचानक बाहर निकले और महिला को चाकू अड़ा दिया। इसके बाद में पूछा कि पैसे कहां रखे हैं। घबराई महिला ने बैडरूम में बने कबार्ड की ओर इशारा किया। तब आरोपी उसे वहीं लेकर पहुंचे और कबार्ड की ड्रार को खोला। जिसमें साढ़े 11 हजार रुपए की नकदी रखी थी। आरोपियों ने नकदी को लिया और जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। जिसके बाद में पीडि़ता ने शोर मचाकर पड़ोसियों को मामले की जानकारी दी। पति को कॉल कर घटना घटना के संबंध में बताया। तब फैक्ट्री से पति और बेटा लौटा। उन्होंने आने पर पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्पॉट का मुआएना करने के बाद में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने केवल नकदी को ही हाथ लगाया है, इसके अलावा उन्होंने किसी अन्य चीज को हाथ तक नहीं लगाया।

कहानी लवीना के अनुसार
कल शाम करीब पौने सात बजे मैं घर में अकेली थी। समधन का कॉल आने पर फोन पर बात करते हुए बैडरूम में पहुंची। इस दौरान बाहर के गेट को लॉक करना भूल गई थी। इस दौरान कब तीन बदमाश घर में घुस आए उन्हें भनक तक नहीं लगी। कुछ मिनट में उन्हें घर में कुछ आहट हुई तब उन्होंने दूसरे कमरे में देखने के बाद में मेन गेट के बाहर देखा और गेट अंदन से बंद कर लिया। इस दौरान आरोपी दूसरे कमरे में छिपे हुए थे। जैसे ही मैं गेट लॉक कर पल्टी तीनों आरोपी सामने आ गए। आरोपियों ने गले पर चाकू अड़ा दिया। वह घबराई तो और शोर मचाने की कोशिश की तो एक बदमाश ने गला काटने की धमकी दी। डर के कारण वह विरोध नहीं कर सकीं। तब एक आरोपी ने पूछा कि केश कहां रखा है। उन्होंने जवाब दिया कि सामने कबार्ड में रखा है पर ज्यादा नहीं है। आरोपी उन्हें कबार्ड के पास ले गए। वहां उन्होंने आरोपियों को ड्रार में नकदी रखी होने की जानकारी दी। आरोपियों ने ड्रार खोली जिसमें दो छोटे पर्स रखे थे। आरोपियों ने दोनों पर्स रख लिए, पास में एक पॉलिथिन में रखी तीन सौ रुपए की नकदी को भी बदमाशों ने उठा लिया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। डर के कारण कुछ मिनट तक वह घर से बाहर नहीं निकलीं, जब भरोसा हो गया कि आरोपी जा चुके हैं, तब वह घर से निकलीं और पड़ोसियों से मदद मांगी और पति को कॉल किया। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने नकदी के अलावा किसी भी अन्य चीज को छुआ तक नहीं। जेवरात के संबंध में भी उन्होंने कोई बात नहीं कि और फरार हो गए।

Share:

मंत्रालय संघ के चुनाव में जीएडी का दखल से इंकार

Wed Dec 8 , 2021
अफसरों को गुमराह कर पहले सुरक्षा ली, सच्चा पता चलने पर आदेश निरस्त भोपाल। मंत्रालय कर्मचारी संघ के चुनाव पिछले महीने संपन्न हो चुके हैं, लेेकिन कर्मचारी नेताओं के एक गुट द्वारा फिर चुनाव कराए जा रहे हैं। चुनाव कराने के लिए सरदार पटेल पैनल ने रजिस्ट्रार फमर््स एवं सोसायटी द्वारा चुनाव कराए जाने का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved