भोपाल। ईदगाह में रहने वाले मसाला फैक्ट्री के मालिक के घर मंगलवार की शाम सात बजे तीन नकाबपोश बदमाश घुस गए। आरोपियों ने घर में मौजूद उनकी पत्नी को बंधक बनाकर चाकू अड़ा दिया। जिसके बाद में महिला से घर में रखी नकदी की जानकारी मांगी गई। पीडि़ता ने एक कबार्ड की ओर इशारा किया। तब बदमाशों ने कबार्ड की ड्रार में रखी साढ़े 11 हजार की नकदी लूट ली। वारदात के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट का प्रकरण दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को पुलिस खंगाल रही है। फिलहाल बदमाशों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।
कहानी लवीना के अनुसार
कल शाम करीब पौने सात बजे मैं घर में अकेली थी। समधन का कॉल आने पर फोन पर बात करते हुए बैडरूम में पहुंची। इस दौरान बाहर के गेट को लॉक करना भूल गई थी। इस दौरान कब तीन बदमाश घर में घुस आए उन्हें भनक तक नहीं लगी। कुछ मिनट में उन्हें घर में कुछ आहट हुई तब उन्होंने दूसरे कमरे में देखने के बाद में मेन गेट के बाहर देखा और गेट अंदन से बंद कर लिया। इस दौरान आरोपी दूसरे कमरे में छिपे हुए थे। जैसे ही मैं गेट लॉक कर पल्टी तीनों आरोपी सामने आ गए। आरोपियों ने गले पर चाकू अड़ा दिया। वह घबराई तो और शोर मचाने की कोशिश की तो एक बदमाश ने गला काटने की धमकी दी। डर के कारण वह विरोध नहीं कर सकीं। तब एक आरोपी ने पूछा कि केश कहां रखा है। उन्होंने जवाब दिया कि सामने कबार्ड में रखा है पर ज्यादा नहीं है। आरोपी उन्हें कबार्ड के पास ले गए। वहां उन्होंने आरोपियों को ड्रार में नकदी रखी होने की जानकारी दी। आरोपियों ने ड्रार खोली जिसमें दो छोटे पर्स रखे थे। आरोपियों ने दोनों पर्स रख लिए, पास में एक पॉलिथिन में रखी तीन सौ रुपए की नकदी को भी बदमाशों ने उठा लिया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। डर के कारण कुछ मिनट तक वह घर से बाहर नहीं निकलीं, जब भरोसा हो गया कि आरोपी जा चुके हैं, तब वह घर से निकलीं और पड़ोसियों से मदद मांगी और पति को कॉल किया। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने नकदी के अलावा किसी भी अन्य चीज को छुआ तक नहीं। जेवरात के संबंध में भी उन्होंने कोई बात नहीं कि और फरार हो गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved