img-fluid

मैरीकॉम ने मैच रिजल्ट पर खड़े किए सवाल, कहा- मैच से तुरंत पहले रिंग ड्रेस बदलवाई गई

July 30, 2021

 

 

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हारकर बाहर हुईं दिग्गज मुक्केबाज एमसी. मैरीकॉम (MC Mary Kom) ने एक बार फिर मैच को लेकर सवाल खड़े किए हैं. शुक्रवार सुबह मैरीकॉम की ओर से ट्वीट कर जानकारी दी गई कि मैच शुरू होने से चंद मिनट पहले उन्हें ड्रेस बदलने को कहा गया था. 

एमसी. मैरीकॉम (MC Mary Kom) ने अपने ट्वीट में कहा, ‘चौंकाने वाला है, क्या कोई एक्सप्लेन कर सकता है कि रिंग की ड्रेस क्या होगी. मुझे प्री-क्वार्टर की बाउट शुरू होने से एक मिनट पहले ही रिंग ड्रेस बदलने को कहा गया. क्या कोई समझाएगा’. 

आपको बता दें कि इससे पहले गुरुवार को मुकाबला खत्म होने के बाद भी मैरीकॉम ने मैच के जजों के फैसले पर सवाल खड़े किए थे. मैरीकॉम ने कहा था कि पूरा मैच खत्म होने के बाद उन्हें लगा की वह जीत गई हैं, लेकिन जब उन्होंने जज के स्कोर देखे तो वह हैरान हो गईं.


‘मुझे लगा मैं मैच जीत चुकी हूं’

मैच के बाद मैरीकॉम ने अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ के सामने अपनी बात कहने को कहा और ओलंपिक में हुई इस तरह की अंपायरिंग पर सवाल खड़े किए. 

मैरीकॉम के मुताबिक, वह लगातार सोच कर चल रही थीं कि वह मैच जीत चुकी हैं. लेकिन जब कोच, सोशल मीडिया और इंटरव्यू तक बात पहुंची, तब उन्हें जाकर पता लगा कि वह मैच में हारी हैं. मैरीकॉम ने फैसले पर सवाल खड़े किए और कहा कि उम्मीद है दुनिया ने सच देखा होगा. 

बता दें कि 38 वर्षीय भारतीय मुक्केबाज एमसी. मैरीकॉम गुरुवार को कोलंबियाई खिलाड़ी इंग्रिट वालेंसिया से प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबला हार गई थीं और टोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गई थीं. गुरुवार के मुकाबले में एमसी. मैरीकॉम दो बाउट जीत पाईं, जबकि इंग्रिट ने तीन बाउट जीते थे. जजों के रिजल्ट के मुताबिक, मैरीकॉम ने तीसरी और पांचवीं बाउट अपने नाम की थी. 

Share:

ये कंपनियां दे रहीं Amazon और Netflix का सब्सक्रिप्शन फ्री

Fri Jul 30 , 2021
सभी टेलीकॉम कंपनियां (Telecom companies) अपने ग्राहकों को सस्‍ते से सस्‍ते आफर देकर अपनी ओर आकर्षित कर रही है। जिससे इन टेलीफोन कंपनियों में प्रतिस्‍पर्धा का दौर रहा है। वहीं ग्राहकों की बात करें तो हर कोई चाहता है कि कम कीमत में एक ऐसा रीचार्ज प्लान मिल जाए जिसमें डेटा, फ्री कॉलिंग और एसएमएस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved