img-fluid

मैरी कॉम और ऑनलर की प्रेम कहानी खत्‍म होने की कगार पर, अलग होने पर कर रहे विचार

  • April 09, 2025

    नई दिल्‍ली । 5 साल तक दोस्ती और अफेयर और फिर शादी, शादी के बाद तीन बच्चे और एक बेटी को गोद लेना…बावजूद इसके ये खूबसूरत लव स्टोरी खत्म होने की कगार पर है। ये प्रेम कहानी किसी और की नहीं, बल्कि देश की दिग्गज एथलीट और बॉक्सर मैरी कॉम (Boxer Mary Kom) की है, जो शादी के 20 साल और अपनी प्रेम कहानी के शुरू होने के 25 साल के बाद अपने साथी से अलग होने पर विचार कर रही हैं। इस तरह की रिपोर्ट सामने आई हैं कि मैरी कॉम और करुंग ओन्खोलर (​​ओनलर) (karung onkholer) कई चीजों को लेकर चल रहे मनमुटाव के कारण अलग हो रहे हैं।

    मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दिग्गज मुक्केबाज और विश्व पटल पर देश का नाम रोशन करने वाली मैरी कॉम और उनके पति के बीच सब कुछ सही नहीं चल रहा। यहां तक कि मैरी कॉम तो एक अन्य रिलेशनशिप में भी आ गई हैं। इसके अलावा दोनों के बीच मनमुटाव इसलिए भी है, क्योंकि ओनलर विधानसभा का चुनाव हार गए थे। इस चुनाव में भारी खर्चा हुआ था। मैरी कॉम इससे भी नाखुश हैं। दोनों काफी समय से अलग रह रहे हैं। मैरी कॉम फरीदाबाद में बच्चों के साथ और ओनलर दिल्ली में अपने परिवार के साथ रहे हैं।


    उधर, इस साल की शुरुआत से ही सोशल मीडिया पर मैरी कॉम अपने तथाकथित नए पार्टनर के साथ तस्वीरें शेयर कर रही हैं, जिन्हें वे बिजनेस पार्टनर बता रही हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि बॉक्सिंग आइकन और उनके पति ओनलर अलग रह रहे हैं, और यह ओनलर के 2022 मणिपुर विधानसभा चुनाव हारने के तुरंत बाद हुआ। सूत्र ने बताया, “मैरी कॉम अपने (चार) बच्चों के साथ फरीदाबाद चली गईं, जबकि ओनलर कुछ परिवार के सदस्यों के साथ दिल्ली में रह रहे हैं। चुनावों के बाद उनके मतभेद बढ़ गए। मैरी कथित तौर पर अभियान के दौरान हुए वित्तीय नुकसान – लगभग 2-3 करोड़ रुपये – और (इस तथ्य) से नाखुश थीं कि वह हार गए।”

    एक अन्य सूत्र ने बताया, “हार के बाद, चीजें और खराब हो गईं। उनके बीच हमेशा की तरह होने वाली वैवाहिक असहमति गंभीर हो गई और मैरी बच्चों के साथ फरीदाबाद के अपने घर में रहने लगीं।” हालांकि, अभी तक दोनों की ओर से इस पर कोई बयान नहीं आया है और ना ही कोई केस तलाक को लेकर फाइल हुआ है। बता दें कि दोनों की मुलाकात 2000 में हुई थी, जब मैरी कॉम का सामान गुम हो गया था और उसे वापस लाने में ओनलर ने मदद की थी। दोनों की ये लव अफेयर वाली दोस्ती 5 साल तक चली। इसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी, लेकिन अब राहें अलग हो सकती हैं।

    Share:

    बिहार के बूटन चौधरी के घर मिली AK47 दाल-गेहूं की तरह

    Wed Apr 9 , 2025
    पटना। बिहार में भले ही मौजूदा नीतीश सरकार (Nitish Government) जंगलराज के खत्म होने के दावे करती रही हो. लेकिन गाहे-बगाहे ऐसी कई घटनाएं सामने आ जाती हैं, जो इन दावों को खारिज करती हुई नजर आती हैं. ताजा मामला बिहार के भोजपुर का है, जहां का कुख्यात बदमाश बूटन चौधरी (Bootan Chaudhary) एक बार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved