• img-fluid

    बाजार में धूम मचानें जल्‍द आ रही Maruti की नई कार, लॉन्‍च से पहले लीक हो गए ये फीचर्स

  • November 04, 2021

    नई दिल्ली। वैसे तो भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक कार मौजूद है लेकिन आने वाले दिनों में मारुति की नई शानदार New Maruti Celerio लॉन्‍च होने वाली है। मारुति की यह बजट हैचबैक कार इस महीने भारत में लॉन्च होगी, लेकिन उससे पहले ही Next Gen Maruti Celerio के वेरिएंट्स, कलर ऑप्शंस के साथ ही लुक और फीचर्स की डिटेल लीक हो गई है। आप भी जानें कि न्यू मारुति सिलेरियो में क्या कुछ खास होगा?

    माइलेज को लेकर दावे….
    New Maruti Celerio को लेकर कंपनी का दावा है कि यह मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा माइलेज वाली कार होगी। इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है। आप अगर इन दिनों नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आप हैचबैक सेगमेंट की नई सिलेरियो को कनसीडर कर सकते हैं और 11,000 रुपये में बुक करा सकते हैं। फिलहाल अपकमिंग सिलेरियो को लेकर कुछ बातें लीक हुई हैं, जिनमें इस हैचबैक के कलर और वेरिएंट्स समेत कई और जानकारियां सामने आई हैं।



    कलर ऑप्शन और ट्रिम, वेरिएंट्स
    New Maruti Celerio को भारत में 6 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है, जो कि Arctic White, Glistening Grey, Silky Silver, Solid Fire Red, Caffeine Brown और Speedy Blue प्रमुख होंगे। वहीं इसके ट्रिम लेवल और वेरिएंट्स की बात करें तो लीक रिपोर्ट के मुताबिक इसे LXI, VXI, ZXI और ZXI+ जैसे ट्रिम लेवल के साथ ही 7 वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा, जिसमें 4 मैनुअल और 3 ऑटोमैटिक हो सकते हैं।

    लुक, फीचर्स और इंजन
    अपकमिंग मारुति सिलेरियो के लुक, फीचर्स और इंजन पावर की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह मौजूदा मॉडल की अपेक्षा ज्यादा ऊंची और ज्यादा स्पेस वाली होगी। इसमें एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट वाला फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, मल्टी फंक्शनल स्टीरियरिंग व्हील, डुअल एयरबैग समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हो सकते हैं। नई सिलेरियो के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1.0 लीटर का K10C K-Series डुअल जेट इंजन देखने को मिलेगा, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह माइलेज के मामले में जबरदस्त है। माना जा रहा है कि इस हैचबैक को करीब 5 लाख रुपये की प्राइस रेंज में पेश किया जा सकता है।

    Share:

    पंचांग में तिथि का उलटफेर, बाबा महाकाल और शहरवासी एक ही दिन मनाएंगे दीपावली

    Thu Nov 4 , 2021
    उज्जैन। देशभर में दीपावली अमावस्या (Diwali Amavasya across the country) को मनाई जाती है, लेकिन उज्जैन स्थित बाबा महाकाल के आंगन में दीपावली रूप चतुर्दशी (Diwali Roop Chaturdashi) को मनाई जाती है, लेकिन इस बार पंचांग में तिथियों के उलटफेर (Variation of dates in Panchang) के कारण दीपावली एक ही दिन याने 4 नवंबर को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved