जबलपुर। कटंगी थानातंर्गत जमूनिया बरम बाबा के समीप मोटर साइकिल रोक-कर सड़क किनारे खड़े तीन युवकों को एक तेज रफ्तार मारूति वैन के चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। जिसमें एक युवक की मौत हो गई वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी चालक की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है। पुलिस ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल राजेन्द्र ठाकुर एवं सुशील प्रधान को उपचार हेतु शासकीय कटंगी अस्पताल लाये जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस को राजेन्द्र ठाकुर उम्र 26 वर्ष निवासी समनापुर बेलखेड़ा ने बताया कि वह एवं उसके बड़े पिता जी का लडका कुंवरमन, सुशील प्रधान के साथ एक मोटर साइकिल में तथा अरुण प्रधान एवं विष्णु प्रधान एक मोटर सायकिल में से रिश्तेदारी में ग्राम सूझपुरा जिला दमोह जा रहे थे। अरुण और विष्णू पीछे थे।
रास्ते में 27 मील जमुनिया बरम बाबा के पास रोड किनारे रूक कर पीछे आ रहे अरुण और विष्णु का इंतजार करने लगे तभी पीछे कटंगी तरफ से आ रही मारुति वैन क्रमांक एम पी 20 बी ए 4397 का चालक मारुति वैन को तेजी लापरवाही एवं खतरनाक तरीके से चलाते हुये आया एवं रोड किनारे खड़े उसे एवं सुशील प्रधान तथा भाई कुंवर मन को टक्कर मार दिया। जिससे भाई कुंवर मन की गंभीर चोट लगने से मृत्यु हो गयी। उसे मुंह दाढ़ी एवं दांये हाथ में सुशील प्रधान को बाये कंधे, बाये हाथ पैर एवं कमर में चोटे लगी है वह तथा सुशील इलाज के लिये कटंगी अस्पताल आये है। भाई कुंवरमन उम्र 45 वर्ष का शव रोड किनारे पुलिया के पास पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते मारूती वेन चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved