नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki India ने गुरुवार को कहा कि जून 2021 में उसकी बिक्री में तीन गुना से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने बताया कि जून के महीने में उसने 1,47,388 यूनिट्स की बिक्री की, जिसमें घरेलू और निर्याता दोनों के आंकड़े शामिल हैं। वहीं मई में कंपनी ने सिर्फ 46,555 यूनिट्स की बिक्री कर पाई थी।
मारुति ने पिछले साल 2020 के जून के महीने में 57,228 यूनिट्स की बिक्री की थी, जब देश कोविड-19 के कारण लगाए गए लॉकडाउन से उभर रहा था। कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर एक बार फिर ऑटो उद्योग के लिए चुनौतीपूर्ण रही है, लेकिन मारुति की जून की बिक्री के आंकड़े आनेवाले दिनों के लिए कुछ सुधार के संकेत हो सकते हैं।
एमएसआई ने कहा कि कोविड महामारी से संबंधित प्रतिबंधों में ढील के कारण उसे डीलरशिप तक ज्यादा यूनिट्स भेजने में मदद मिली। देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी ने कहा कि पिछले महीने घरेलू मोर्चे पर उसने डीलरों को 1,30,348 गाड़ियां भेजीं, जबकि मई में यह आंकड़ा 35,293 यूनिट्स था।
कंपनी ने बताया कि ऑल्टो और एस-प्रेसो सहित छोटी कारों की बिक्री जून में बढ़कर 17,439 यूनिट्स हो गई, जो इस साल मई में 4,760 यूनिट्स थी। इसी तरह कॉम्पैक्ट सेगमेंट सहित अन्य सभी सेगमेंट में बिक्री में इजाफा हुआ है। समीक्षाधीन अवधि में निर्यात 17,020 यूनिट्स रहा, जो इस साल मई में 11,262 यूनिट्स था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved