img-fluid

मारुति सुजुकी जनवरी से वाहनों की कीमतों में करेगी बढ़ोतरी

December 03, 2021

-इनपुट लागत में बढ़ोतरी की भरपाई के लिए कीमतों में इजाफा

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी (Country’s largest car maker) मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) (Maruti Suzuki India (MSI)) ने गुरुवार को अपनी सभी कार के दाम में इजाफा करने का ऐलान किया है। कंपनी ने कहा कि वह बढ़ती लागत के बीच अगले महीने से सभी मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी। कंपनी ने कहा कि जनवरी 2022 में मूल्य वृद्धि की योजना बनाई गई है, विभिन्न मॉडलों के लिए अलग-अलग होगी।


एमएसआई ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा है कि पिछले एक साल में विभिन्न इनपुट लागतों में वृद्धि के कारण कंपनी के वाहनों की लागत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इसलिए कंपनी के लिए मूल्य वृद्धि के जरिए उपरोक्त अतिरिक्त लागतों का कुछ प्रभाव ग्राहकों पर डालना अनिवार्य हो गया है। कंपनी ने कहा कि वाहनों की कीमतें जनवरी 2022 से बढ़ाई जाएंगी।

उल्लेखनीय है कि नवंबर में मारुति सुजुकी की बिक्री में गिरावट आई है। कंपनी को इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स की कमी भारी पड़ी है। कंपनी ने नवंबर में कुल 1,39,184 गाड़ियां बेचीं है, जबकि एक साल पहले कंपनी ने 1,53,223 गाड़ियां बेची थीं। नवंबर 2021 की बिक्री के आंकड़े में 1,13,017 गाड़ियों की घरेलू बिक्री और 4,774 गाड़ियों की अन्य बिक्री भी शामिल है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

चालू विपणन वर्ष में देश का चीनी उत्पाद 30 नवंबर तक 47.21 लाख टन : इस्मा

Fri Dec 3 , 2021
-वैश्विक कीमत में गिरावट के कारण भारतीय चीनी मिलें नहीं कर रही निर्यात अनुबंध नई दिल्ली। चालू विपणन वर्ष 2021-22 (Current Marketing Year 2021-22) में 30 नवंबर तक पहले दो महीनों में देशभर में चीनी का उत्पादन (Sugar production) 47.21 लाख टन (47.21 lakh tonnes) तक पहुंच गया है, जबकि एक वर्ष पहले इसी अवधि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved