नई दिल्ली: पिछला महीने बिकी गाड़ियों के आंकड़े सामने आ गए हैं. देश की सबसे बड़ी कार मैन्यूफैक्चरर कंपनी Maruti Suzuki ने फरवरी 2023 के दौरान थोक बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की है. कंपनी ने पिछले महीने कुल 172,321 यूनिट्स की बिक्री की है. कार कंपनी के मुताबिक, कुल थोक बिक्री में 5 फीसदी का इजाफा हुआ है. हालांकि, एक्सपोर्ट के मामले में कंपनी को झटका लगा है. पिछले महीने केवल 17,207 यूनिट्स का एक्सपोर्ट हुआ है. एक्सपोर्ट में इस बार 28 फीसदी की गिरावट आई है.
बता दें कि फरवरी 2022 में कंपनी ने 24,021 यूनिट्स एक्सपोर्ट की थी. मारुति सुजुकी ने बुधवार को शेयर मार्केट को भेजी सूचना में कहा कि फरवरी में घरेलू बाजार में उसकी थोक बिक्री 11 फीसदी से बढ़कर 1,55,114 यूनिट्स हो गई है, जो पिछले साल इसी महीने में 1,40,035 यूनिट्स रही थी.
SUV में बढ़िया ग्रोथ
मारुति सुजुकी ने थोक बिक्री में 5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है. हालांकि, एसयूवी/यूवी की बिक्री के मामले में देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी ने 10 फीसदी की ग्रोथ हासिल की है. मिनी और कॉम्पैक्ट सेगमेंट में मारुति सुजुकी ने मामूली बढ़त लेते हुए फरवरी 2023 में 101,773 यूनिट्स की बिक्री की है. वहीं, फरवरी 2022 में 97,486 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.
Maruti Grand Vitara को बंपर बुकिंग
रेगुलेटरी फाइलिंग में, मारुति सुजुकी ने घरेलू बाजार में गाड़ियों के प्रोडक्शन को प्रभावित करने वाले इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स की कमी के बारे में बताया. कंपनी ने इनके असर को कम करने के लिए कदम उठाए जाने का दावा किया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मारुति की लेटेस्ट Grand Vitara एसयूवी को अब तक 1.20 लाख से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है.
ग्रैंड विटारा का वेटिंग पीरियड
इंडिया में एसयूवी कारों की मांग में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, ग्रैंड विटारा की बात करें तो इसका वेटिंग पीरियड काफी ज्यादा है. इस कार की डिलीवरी के लिए कस्टमर्स को दो से नौ महीने तक इंतजार करना पड़ सकता है. हालांकि, वेटिंग पीरियड वेरिएंट और डीलरशिप की लोकेशन पर निर्भर करता है. मारुति सुजुकी की एसयूवी/यूवी ने भी अच्छी ग्रोथ हासिल की है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved