मुम्बई। देश की सबसे बड़ी चार पहिया कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितम्बर) में 1371.6 करोड़ का मुनाफा हुआ।
देश की दिग्गज ऑटो मेकर मारुति सुजुकी ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी सूचना मेंं कहा कि दूसरी तिमाही में कंपनी की आय 18,745 करोड़ रुपये रही है। पिछले साल की दूसरी तिमाही में कंपनी की आय 16,985 करोड़ रुपये रही थी। दूसरी तिमाही में मारुति सुज़ुकी का एबिटा मार्जिन 10.3 फीसदी पर रही है।
दूसरी तिमाही में कंपनी की अन्य आय पिछले साल की दूसरी तिमाही के 920 करोड़ से घटकर 603 करोड़ रुपये रही है। दूसरी तिमाही में कंपनी की टैक्स खर्च पिछले साल की दूसरी तिमाही के 213.4 करोड़ से बढ़कर 376.2 करोड़ रुपये रहा है। जून तिमाही के मुकाबले कंपनी के नतीजों में शानदार सुधार देखने को मिला है। कोरोनावायरस संक्रमण के कारण दो दशक में पहली बार अप्रैल-जून तिमाही में मारुति को 249.9 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved