टेक्‍नोलॉजी देश व्‍यापार

मारुति सुजुकी की बिक्री जून में 12 फीसदी बढ़कर 1,79,228 इकाई पर

नई दिल्ली (New Delhi)। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी (Country’s largest automobile manufacturer) मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) (Maruti Suzuki India- MSI)) की जून महीने में कुल थोक बिक्री 12 फीसदी (Wholesale sales increased by 12 percent) बढ़कर 1,79,228 इकाई (1,79,228 units) रही है। पिछले साल इसी महीने में एमएसआई की थोक बिक्री 1,59,418 इकाई थी।


कंपनी ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि जून में कुल घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री तीन फीसदी बढ़कर 1,37,160 इकाई रही है, जबकि जून, 2023 में यह 1,33,027 इकाई रही थी। कंपनी के मुताबिक ऑल्टो और एस-प्रेसो सहित छोटी कारों की बिक्री जून में घटकर 9,395 इकाई रह गई है। यह जून 2023 में 14,054 इकाइयों रही थी।

कंपनी ने बताया कि बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगनआर सहित कॉम्पैक्ट कार की बिक्री जून में 64,049 इकाई रही है, जबकि पिछले साल इसी महीने में ये 64,471 इकाई थी। इसी तरह ब्रेजा, एर्टिगा, एस-क्रॉस और एक्सएल6 सहित यूटिलिटी वाहनों की बिक्री जून में 52,373 इकाई रही, जबकि जून 2023 में यह 43,404 इकाई थी।

एमएसआई के मुताबिक ईको की बिक्री पिछले महीने 10,771 इकाई रही, जबकि पिछले साल जून में यह 9,354 इकाई थी। इसके अलावा हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी की बिक्री जून में 2,758 इकाई रही, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 2,992 इकाई रही थी। कंपनी ने कहा कि जून में उसका निर्यात 31,033 इकाई रहा, जबकि जून 2023 में यह 19,770 इकाई था।

Share:

Next Post

जून में जीएसटी राजस्व संग्रह आठ फीसदी बढ़कर 1.74 लाख करोड़ रुपये

Tue Jul 2 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। अर्थव्यवस्था के र्मोचे पर अच्छी खबर है। आम बजट (General budget.) से पहले सरकार का खजाना (Government treasury.) भर गया है। जून में वस्तु एवं सोवा कर (जीएसटी) राजस्व संग्रह (Goods and Services Tax (GST) revenue collection) सालाना आधार पर आठ फीसदी बढ़कर 1.74 लाख करोड़ रुपये रहा है। जून 2023 […]