• img-fluid

    मारुति सुजुकी का मुनाफा तीसरी तिमाही में 48 फीसदी घटा

  • January 26, 2022

    – मारुति का मुनाफा 48 फीसदी घटकर 1,042 करोड़ रुपये पर

    नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी (Country’s largest car maker) मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) (एमएसआई) ने तीसरी तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। एमएसआई का वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही (Third quarter of FY 2021-22) में एकीकृत शुद्ध लाभ (Consolidated net profit) 47.82 फीसदी घटकर 1,041.8 करोड़ रुपये (down 47.82 per cent to Rs 1,041.8 crore) रह गया। मारुति को एक साल पहले इसी तिमाही में 1,996.7 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।


    एमएसआई ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में उसका मुनाफा 47.82 फीसदी घटकर 1,041.8 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी को एक साल पहले इसी तिमाही में 1,996.7 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कंपनी ने बताया कि मुनाफा में गिरावट का मुख्य कारण मौजूदा सेमीकंडक्टर की कमी और उपयोग किए जाने वाले विभिन्न कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी है।

    मारुति सुजुकी ने कहा कि 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही में परिचालन से एकीकृत राजस्व मामूली गिरावट के साथ 23,253.3 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 23,471.3 करोड़ रुपये था। कंपनी ने बताया कि तीसरी तिमाही में कुल वाहन बिक्री 13.1 फीसदी घटकर 4,30,668 इकाई रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 4,95,897 इकाई थी। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    आम बजट से पहले आता है आर्थिक सर्वे, जानिए क्या है इसकी अहमियत

    Wed Jan 26 , 2022
    – आर्थिक सर्वे 31 जनवरी को होगा पेश, वृद्धि दर 9 फीसदी रहने का अनुमान नई दिल्ली। आर्थिक सर्वेक्षण (economic survey) बजट का मुख्य आधार होता है। सरकार इसको आम बजट (general budget) से एक दिन पहले संसद में पेश करती है। सरकार इसके जरिए देश की अर्थव्यवस्था की तस्वीर (picture of country’s economy) को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved