– मारुति का मुनाफा 48 फीसदी घटकर 1,042 करोड़ रुपये पर
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी (Country’s largest car maker) मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) (एमएसआई) ने तीसरी तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। एमएसआई का वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही (Third quarter of FY 2021-22) में एकीकृत शुद्ध लाभ (Consolidated net profit) 47.82 फीसदी घटकर 1,041.8 करोड़ रुपये (down 47.82 per cent to Rs 1,041.8 crore) रह गया। मारुति को एक साल पहले इसी तिमाही में 1,996.7 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
एमएसआई ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में उसका मुनाफा 47.82 फीसदी घटकर 1,041.8 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी को एक साल पहले इसी तिमाही में 1,996.7 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कंपनी ने बताया कि मुनाफा में गिरावट का मुख्य कारण मौजूदा सेमीकंडक्टर की कमी और उपयोग किए जाने वाले विभिन्न कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी है।
मारुति सुजुकी ने कहा कि 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही में परिचालन से एकीकृत राजस्व मामूली गिरावट के साथ 23,253.3 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 23,471.3 करोड़ रुपये था। कंपनी ने बताया कि तीसरी तिमाही में कुल वाहन बिक्री 13.1 फीसदी घटकर 4,30,668 इकाई रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 4,95,897 इकाई थी। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved