• img-fluid

    मार्केट में जल्‍द दस्‍तक देगी Maruti Suzuki नई CNG कार, जानें फीचर्स में क्‍या मिलेगा खास

  • November 17, 2022

    नई दिल्ली । देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने हाल ही में बलेनो और एक्सएल-6 (Baleno and XL-6) का सीएनजी वर्जन लॉन्च किया है । अब कंपनी अपनी नई Maruti Suzuki Grand Vitara का सीएनजी मॉडल लॉन्च करने के लिए तैयार है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत (India) में नई मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा सीएनजी अगले महीने लॉन्च होने वाली है।


    यह Toyota Urban Cruiser Hyryder CNG (टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर सीएनजी) के रास्ते पर चल रही है, जो आने वाले हफ्तों में बिक्री के लिए निर्धारित है। साथ ही, जब Hyryder का CNG वर्जन पहली बार पेश होगा, तो यह CNG ऑप्शन के साथ एकमात्र मिड-साइज की एसयूवी होगी।

    ग्रैंड विटारा सीएनजी लॉन्चिंग के बाद, मारुति सुजुकी की पहली ऐसी कार होगी जो पेट्रोल इंजन, हाइब्रिड और सीएनजी के साथ उपलब्ध होगी। इसके अलावा, मारुति सुजुकी न्यू जेनरेशन ब्रेजा मिड-साइज एसयूवी के सीएनजी वर्जन भी पर काम कर रही है। हालांकि ग्रैंड विटारा के सब-4-मीटर एसयूवी ब्रेजा से पहले डेब्यू करने की संभावना है।

    इंजन पावर और माइलेज
    Maruti Suzuki Grand Vitara CNG और Toyota Hyryder CNG को पॉवर देने वाला 1.5-लीटर इंजन दोनों वाहनों के बीच साझा किया जाएगा। सीएनजी फॉर्मेट में, इंजन हाल ही में लॉन्च किए गए एक्सएल-6 सीएनजी के समान 87 bhp का पावर जेनरेट करेगा। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा सीएनजी से 26.10 किमी प्रति किलोग्राम का माइलेज मिलने की उम्मीद है।

    मुकाबला
    टोयोटा Hyryder CNG को दो वैरिएंट्स में पेश करेगी। हालांकि हम उम्मीद कर सकते हैं कि मारुति सुजुकी ज्यादा ट्रिम्स के ऑप्शंस की पेशकश करेगी, शायद एंट्री-लेवल वैरिएंट भी। उम्मीद है कि ग्रैंड विटारा सीएनजी की कीमत हाइराइडर सीएनजी से थोड़ी कम होगी। दोनों एसयूवी भारतीय बाजार में एक-दूसरे को टक्कर देंगी, क्योंकि हाइब्रिड या सीएनजी की बात करें तो उनका कोई सीधा प्रतिद्वंद्वी नहीं है।

    Share:

    राहुल अब प्रदीप मिश्रा की कथा में जाएंगे और विवेक तन्खा के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे

    Thu Nov 17 , 2022
    29 नवम्बर को यात्रा के अवकाश के दौरान और भी कार्यक्रम जुडऩे की संभावना इंदौर। भारत जोड़ो यात्रा इंदौर जिले में 3 दिन रहेगी। 29 नवम्बर का दिन साप्ताहिक अवकाश का रखा गया है। इस दिन राहुल गांधी विधायक संजय शुक्ला द्वारा आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में पहुंचेंगे और इसी दिन राज्यसभा सदस्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved