नई दिल्ली। भारतीय बाजार में इस समय कार निर्माता कंपनियां (car manufacturing companies) एक से बढ़कर एक कारें बाजार में उतार रहीं हैं। यहां तक कि कई कार कंपनियों ने 2022 में नए वर्जन लॉन्च करना शुरू कर दिया है। कड़ी में भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने 2022 वैगनआर फेसलिफ्ट वर्जन (wagon r facelift version) आखिरकार बाजार में उतार ही दिया है।
बता दें कि कंपनी के अनुसार वैगनआर शानदार लुक में नजर आई है। जिसकी शुरूआती कीमत 5.39 लाख रखी गई है, जबकि टॉप मॉडल की कीमत 7.10 लाख तक जाएगी।
बताया जा रहा हे कि मारुति सुजुकी वैगनआर 1.0-लीटर के-सीरीज डुअल जेट, डुअल वीवीटी इंजन और 1.2-लीटर इंजन पर चलेगी. यह 1.0-लीटर इंजन के साथ कंपनी-फिटेड S-CNG संस्करण में भी उतारी गई है। इसके अलावा कार में अब 4 स्पीकर स्मार्टफोन नेविगेशन के साथ 17.78cm स्मार्टप्ले स्टूडियो भी मिलता है। स्पोर्टियर एक्सटीरियर कलर स्कीम के साथ बेज और डार्क ग्रे मेलेंज फैब्रिक के साथ नए डुअल टोन इंटीरियर्स हैं जो एक्सटीरियर को शानदार लुक देते है।