नई दिल्ली (New Delhi)। ऑटो कंपनी Maruti Suzuki ने आज भारत में Maruti Suzuki Fronx कॉम्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च कर दिया है। आज लॉन्च की गई यह कार 1.0 लीटर के-सीरीज टर्बो बूस्टरजेट इंजन और 1.2 लीटर के-सीरीज ड्यूल जेट, ड्यूल वीवीटी इंजन से लैस है। कंपनी ने Fronx की बुकिंग 11 हजार रुपये से शुरू की है। यहां हम आपको Fronx के इंजन और पावर के साथ-साथ कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Maruti Suzuki Fronx की कीमत और बुकिंग
Maruti Suzuki Fronx की शुरुआती कीमत 7,46,000 लाख रुपये से 9,27,500 रुपये तक है। वहीं Maruti Suzuki Fronx 1.0 लीटर K-सीरीज टर्बो बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन की एक्स शोरूम कीमत 9.72 लाख रुपये से लेकर 13.13 लाख रुपये है। ग्राहक Fronx को ऑनलाइन या कंपनी की Nexa डीलरशिप के जरिए महज 11,000 रुपये में बुक कर सकते हैं। वहीं Fronx को Maruti Suzuki सब्सक्राइब के जरिए 17,378 रुपये प्रति माह की सब्सक्रिप्शन फीस से भी खरीदा जा सकता है।
Maruti Suzuki Fronx का इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो Maruti Suzuki Fronx में नया 1.0 लीटर K-सीरीज टर्बो बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 99 HP की पावर और 147 NM का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा 1.2 लीटर K-सीरीज ड्यूल जेट, ड्यूल वीवीटी इंजन दिया गया है जो कि आइडल स्टार्ट स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ 89 HP की पावर और 113 NM का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन की बात करें तो इस कार में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, 5 स्पीड AGS ट्रांसमिशन और 6 स्पीड AMT दिया गया है।
Maruti Suzuki Fronx के सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो Maruti Suzuki Fronx को Suzuki HEARTECT प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। Fronx में 6 एयरबैग्स, थ्री प्वाइंट ईएलआर सीटबेल्ट्स, ईएसपी, हिल होल्ड एसिस्ट, रोलओवर मिटिगेशन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज्स दिया गया है। Maruti Suzuki Fronx पांच वेरिएंट्स Sigma, Delta, Delta+, Zeta और Alpha में उपलब्ध है।
कलर ऑप्शन के लिए Fronx कॉम्पैक्ट एसयूवी 10 मोनोटोन और ड्यूल टोन पेंट में उपलब्ध है। 7 मोनोटोन कलर में Arctic White, Splendid Silver, Grandeur Grey, Bluish Black, Celestial Blue, Opulent Red और Earthen Brown शामिल हैं। वहीं ड्यूल टोन कलर में Bluish Black Roof के साथ Splendid Silver, Bluish Black Roof के साथ Opulent Red और Bluish Black Roof के साथ Earthen Brown शामिल है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved