नई दिल्ली। वाहन निर्माता कंपनी Maruti Suzuki India ने Nexa सोशल मीडिया चैनल पर एक नए वीकल का टीजर जारी किया है। इस छोटे से विडियो में कंपनी ने यह क्लियर नहीं किया है कि टीजर में कौन सी कार टीज की गई है। हालांकि माना जा रहा है कि यह कार मारुति सुजुकी जिम्नी है जिसका इंतजार बीते काफी समय से किया जा रहा है।
इस कार का 4th जेनेरेशन मॉडल साल 2018 में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था। इसके बाद साल 2020 ग्रेटर नोएडा ऑटो एक्सपो में इस ऑफ रोडर कार को डिस्प्ले किया गया था। कंपनी की गुरुग्राम मैन्युफैक्चरिंग फसिलिटी में इस कार के इंटरनेशनल मार्केट मॉडल को मैन्युफैक्चर किया जाता है। जून 2021 में कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शशांक श्रीवास्तव ने कन्फर्म किया था कि कंपनी मारुति सुजुकी जिम्नी (Maruti Suzuki Jimny) को भारतीय बाजार में भी उतारेगी।
क्या होंगी खूबियां
कब होगी लॉन्च ?
बॉक्सी प्रोफाइल वाली यह एसयूवी रग्ड स्टाइलिंग के साथ आती है। इसके फ्रंट में 5-स्लेट ग्रिल, सर्कुलर एलईडी हेडलैम्प और ब्लैक बंपर दिए गए हैं। बॉडी के चारों ओर ब्लैक बॉडी क्लैडिंग, बाहर की तरफ निकले हुए वील आर्च और रियर माउंटेड स्पेयर वील इस एसयूवी के मस्क्युलर लुक को और बढ़ाते हैं। इस कार के 5 डोर वर्जन के इंडिया लॉन्च की चर्चा लंबे समय से चल रही है। इस ऑफ रोडर कार के इंडिया लॉन्च के बारे में अभी तक कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। अब इस टीजर के जारी होने के बाद उम्मीद की जा सकती है कि कंपनी शायद फेस्टिव सीजन में नई जिम्नी को भारतीय बाजार में उतार दे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved