img-fluid

मारुति सुजुकी देने जा रही इस गाड़ी पर बंपर ऑफर

May 26, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi)। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की डिजायर देश की नंबर-1 सेडान है। इसकी डिमांड के सामने दूसरे सभी मॉडल काफी पीछे नजर आते हैं। हर महीने इसकी औसतन 13 हजार से 14 हजार यूनिट बिक रही हैं। अब इस सेडान को अब कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD से भी खरीद सकते हैं। इस कैंटीन पर देश की सेवा करने वाले जवानों के लिए कई कारों को बेचा जाता है। खास बात ये है कि इन जवानों को CSD पर इस कार पर लगने वाला GST काफी कम देना पड़ता है। आसान शब्दों में कहें तो उन्हें 28% की बजाय सिर्फ 14% टैक्स ही देना पड़ता है।

शोरूम पर डिजायर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6,56,500 रुपए है। जबकि CSD पर इस कार की कीमत 5,70,388 लाख रुपए से शुरू होती है। इस तरह डिजायर के बेस वैरिएंट LXI पर 86,112 रुपए का टैक्स बच जाता है। इस कार पर वैरिएंट के हिसाब से टैक्स के करीब 1,14,782 रुपए बचाए जा सकते हैं। तो चलिए यहां CSD में मिलने वाले सभी वैरिएंट की कीमतें जल्दी से जान लेते हैं।



मारुति डिजायर शोरूम Vs CSD कीमतें
1.2L Petrol-Manual
वैरिएंट शोरूम CSD अंतर
LXI Rs. 6,56,500 Rs. 5,70,388 Rs. 86,112
VXI Rs. 7,49,250 Rs. 6,52,742 Rs. 96,508
ZXI Rs. 8,17,250 Rs. 7,13,410 Rs. 1,03,840
ZXI Plus Rs. 8,88,750 Rs. 7,77,206 Rs. 1,11,544
1.2L Petrol-Automatic
वैरिएंट शोरूम CSD अंतर
VXI Rs. 7,99,250 Rs. 6,91,898 Rs. 1,07,352
ZXI Rs. 8,67,250 Rs. 7,52,468 Rs. 1,14,782
1.2L CNG-Manual
वैरिएंट शोरूम CSD अंतर
VXI Rs. 8,44,250 Rs. 7,45,852 Rs. 98,398
ZXI Rs. 9,12,250 Rs. 8,05,821 Rs. 1,06,429

डिजायर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
यह सब 4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान है। जिसके CNG मॉडल की डिमांड हाई है। इसका माइलेज 31.12 किमी/किलोग्राम है। इसमें 1.2 लीटर K12C डुअलजेट इंजन है जो 76 बीएचपी और 98.5 एनएम टार्क जनरेट करता है। इसके CNG वैरिएंट की कीमत 8.22 लाख रुपए से शुरू होती है। डिजायर में 7-इंच स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। एंड्राइड ऑटो, एपल कारप्ले और मिररलिंक को सपोर्ट करता है।

इस कार में लेदर वाला स्टीयरिंग व्हील, रियर एसी वेंट्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM और 10 स्पोक 15-इंच के एलॉय व्हील्स दिए गए है। सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग्स, EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ब्रेक असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए है। डिजायर के टॉप वैरिएंट में रिवर्स पार्किंग कैमरा और सेंसर मिलते हैं। कंपनी न्यू जेन डिजायर की टेस्टिंग भी कर रही है।

Share:

विदेश में ग्राहकों के लिए तरस गई देश की नंबर-2 कार

Sun May 26 , 2024
नई दिल्‍ली (News Delhi)। भारतीय ग्राहकों के बीच मारुति सुजुकी वैगनआर सबसे ज्यादा पॉपुलर हैचबैक कार है। बता दें कि बीते महीने यानी अप्रैल, 2024 में मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki WagonR) देश की दूसरी और हैचबैक सेगमेंट के साथ कंपनी की भी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी। इस दौरान मारुति सुजुकी वैगनआर को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved