नई दिल्ली। भारत में सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी Maruti Suzuki अगले महीने अपनी एक पॉपुलर हैचबैक कार को नए अवतार में पेश करने वाली है। यहां बात हो रही है मारुति सुजुकी सिलेरियो की, जो कि नेक्स्ट जेनरेशन अवतार यानी New Maruti Celerio के रूप में आ रही है और यह बेहतर लुक और फीचर्स से लैस है। लॉन्च से पहले इसकी झलक दिख गई है, जिसमें इस किफायती हैचबैक कार के लुक और डिजाइन के साथ ही खूबियों की जानकारी भी सामने आ गई है।
2021 Maruti Celerio में क्या कुछ खास?
आगामी 10 नवंबर को लॉन्च होने जा रही नई मारुति सिलेरियो में मौजूदा मॉडल की अपेक्षा काफी सारे बदलाव देखने को मिलेंगे, जो कि रियर और फ्रंट लुक के साथ ही फीचर्स और इंजन पावर में भी होंगे। इस हैचबैक कार को Heartect प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया गया है, जिसमें नए डिजाइन एलिमेंट्स, ट्रांएगुलर शेप के हेडलैंप्स और ब्लैक सराउंडिंग वाले फॉग लैंप्स हैं। इसके साथ ही ओवल ग्रिल, क्रोम स्ट्राइप, नई अलॉय व्हील्ज, बड़ा विंडो एरिया और नई टेललैंप भी है।
बदला-बदला सा इंटीरियर और फीचर्स नए
बेहतर इंजन और माइलेज में जबरदस्त!
New Maruti Celerio के बारे में सबसे खास बात जो सामने आ रही है, वो ये है कि इसमें नया इंजन देखने को मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें 1.0 लीटर 3 सिलिंडर K10C Dualjet पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 26kmpl तक की माइलेज देने में सक्षम होगी। हैचबैक सेगमेंट की कारों में इतनी माइलेज अब तक देखने को नहीं मिली है। ऐसे में माना जा रहा है कि नई सिलेरियो को कंपनी फ्यूल एफिसिएंट कार के रूप में प्रमोट करने वाली है और बढ़ते डीजल-पेट्रोल के दौर में लोगों के लिए काम की हैचबैक कार बताएगी। मारुति सुजुकी अपनी नई सिलेरियो को करीब 5 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च कर सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved