मुंबई (Mumbai)। सितंबर 2023 में बिकी गाड़ियों के आंकड़े सामने आ गए हैं. आज भी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) भारत में सबसे ज्यादा गाड़ियां बेचने वाली कंपनी बनी हुई है. बीते महीने कंपनी ने कुल 1,81,343 यूनिट्स की बिक्री की है।
ऑल्टो और S-Presso जैसी छोटी कारों की बिक्री घटी है. मारुति इन कारों के बलबूते लंबे समय तक टॉप ऑटो कंपनी बनी रही है, हालांकि, अब कंपनी को SUV कारों का रुख करना पड़ा. इंडिया में ट्रेंड ही SUV कर रही हैं, क्योंकि लोग ज्यादा स्पेस और बड़े साइज की कार खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
सितंबर 2022 में मारुति ने कुल 1,76,306 यूनिट्स की बिक्री की थी, जबकि बीते महीने 1,81,343 यूनिट्स की बिक्री हुई है. इसमें घरेलू बिक्री और एक्सपोर्ट दोनों शामिल हैं. मारुति एसयूवी की बिक्री सितंबर 2022 में 32,574 यूनिट्स से बढ़कर सितंबर 2023 में 59,271 यूनिट्स पर पहुंच गई है।
देश की दूसरे सबसे बड़े ऑटो ब्रांड हुंडई ने सितंबर 2023 में कुल 71,641 यूनिट्स की बिक्री की है. इसमें घरेलू बिक्री 54,241 यूनिट्स और एक्सपोर्ट 17,400 रहा. पिछले साल सितंबर में कंपनी ने कुल 63,201 यूनिट्स की बिक्री की थी. इस बार साउथ कोरियन कंपनी 13.35 फीसदी के साथ गाड़ियां बेचने में सफल रही।
टाटा मोटर्स की परफॉर्मेंस ने थोड़ा निराश किया है. बीते महीने कंपनी को 5 फीसदी की गिरावट झेलनी पड़ी. सितंबर 2023 में टाटा ने कुल 45,317 यूनिट्स की बिक्री की थी. हालांकि, पिछले साल सितंबर में 47,864 यूनिट्स की बिक्री रही थी. कंपनी ने Nexon EV, Tigor EV और Tiago EV जैसे मॉडल्स के साथ इलेक्ट्रिक सेगमेंट में 6,050 यूनिट्स बेचकर 57 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है।
इंडिया की एसयूवी स्पेशलिस्ट कंपनी महिंद्रा ने पिछले महीने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. सितंबर 2023 लगातार तीसरा महीना रहा जब कंपनी ने किसी भी महीने में सबसे ज्यादा SUV बेची. सितंबर 2023 में महिंद्रा ने घरेलू मार्केट में 41,267 यूनिट्स बेची, वहीं एक्सपोर्ट जोड़ें तो कुल 42,260 यूनिट्स की बिक्री हुई है. इस दौरान कंपनी ने 20 फीसदी ग्रोथ रेट हासिल किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved