img-fluid

मारुति सुजुकी की बलेनो ने बिक्री का 8 लाख का आंकड़ा किया पार

October 26, 2020

नई दिल्‍ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो ने बिक्री का आठ लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। कंपनी ने वर्ष 2015 में बलेनो को भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया था।

मारुति सुजुकी इंडिया की ओर से जारी बयान के मुताबिक लॉन्च के एक साल के भीतर बलेनो बेस्ट सेलिंग प्रीमियम हैचबैक बन गई थी। मारुति ने कहा कि रिकॉर्ड 59 महीने में बलेनो ने आठ लाख की बिक्री का आंकड़ा कर लिया है।

मारुति के एग्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर (मार्केटिंग एंड सेल्‍स) शशांक श्रीवास्‍तव ने कहा कि पांच साल की छोटी सी अवधि में आठ लाख खुशहाल परिवारों का हिस्‍सा बनने की उपलब्धि हमारी उपभोक्‍ता केंद्रित रणनीति का प्रमाण है। उन्‍होंने कहा कि प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में कंपनी की स्थिति मजबूत बनाने में बलेनो ने काफी मदद की है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

उद्धव ठाकरे सरकार कब गिरेगी, किसी को पता नहीं चलेगा: रामदास आठवले

Mon Oct 26 , 2020
मुंबई। केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने कहा कि उद्धव ठाकरे सरकार कब गिरेगी,यह किसी को पता भी नहीं चलेगा। लेकिन इसके लिए किसी को प्रयास करने की जरुरत नहीं पड़ेगी, यह सब अपने आप हो जाने वाला है। आठवले ने सोमवार को फिल्म अभिनेत्री पायल घोष को आरपीआई में शामिल किया। कहा कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved