img-fluid

मारुति ने खराब सीट बेल्ट ठीक करने लिए 9,125 वाहनों को रिकॉल किया

December 07, 2022

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी (Country’s largest carmaker) मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआई) (Maruti Suzuki India Limited (MSI)) ने सीट बेल्ट में खराबी (seat belt fault) ठीक करने के लिए बाजार से बड़ी संख्या में कारों को रिकॉल (car recall) किया है। एमएसआई ने आगे की सीट बेल्ट में संभावित गड़बड़ी को ठीक करने के लिए सियाज, ब्रेजा, एर्टिगा, एक्सएल 6 और ग्रैंड विटारा की 9,125 इकाइयों को बाजार से वापस मंगाई है।


मारुति सुजुकी ने मंगलवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि इन प्रभावित वाहनों का विनिर्माण दो से लेकर 28 नवंबर, 2022 के दौरान हुआ है। कंपनी ने बताया कि इन वाहनों के आगे की सीट बेल्ट में कुछ संभावित गड़बड़ी का पता चला है। इससे सीट बेल्ट खुल सकती है। कंपनी ने कहा है कि वह प्रभावित वाहनों को जांच के लिए वापस मंगा रही है और खराब बेल्ट को नि:शुल्क बदला जाएगा।

एमएसआई ने जारी बयान में कहा कि कंपनी की अधिकृत डीलरशिप की ओर से जल्द ग्राहकों से इस बारे में संपर्क किया जाएगा। गौरतलब है कि अक्टूबर महीने में मारुति सुजुकी की कारों की कुल बिक्री 21 फीसदी बढ़कर 1,67,520 इकाई रही है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

फिच ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान 7 फीसदी पर रखा बरकरार

Wed Dec 7 , 2022
-वित्त वर्ष 2023-24 में 6.2 फीसदी और 2024-25 में 6.9 फीसदी का ग्रोथ अनुमान नई दिल्ली। वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच रेटिंग्स (Global rating agency Fitch Ratings) ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान (India’s Economic Growth Rate Estimate) को 7 फीसदी पर बरकरार (retained at 7 per cent) रखा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved