नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआई) का अगस्त, 2020 में कुल उत्पादन 11 फीसदी बढ़कर 1,23,769 वाहन रहा। हालांकि, पिछले साल अगस्त महीने में कंपनी के कारखानों में कुल 1,11,370 वाहन बने थे।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि अगस्त महीने में उत्पादन में बढ़ोतरी हुई है। इसमें यात्री वाहन श्रेणी में 1,21,381 वाहन का उत्पादन हुआ है, जो पिछले साल अगस्त महीने के 1,10,214 वाहन से 10 फीसदी अधिक है। कोविड-19 के संकट की वजह से देशव्यापी लॉकडाउन में कुछ दिनों तक कंपनी के कारखानों में उत्पादन बंद था।
कंपनी ने कहा कि उसकी छोटी कार ऑल्टो और एस-प्रेसो का उत्पादन इस दौरान 22,208 इकाई एवं वैगनआर, सेलेरियो, स्विफ्ट, बलेनो, इग्निस, स्विफ्ट डिजायर जैसी कॉम्पैक्ट कारों का उत्पादन 67,348 वाहन रहा। जिप्सी, अर्टिगा, एस-क्रॉस, विटारा ब्रेजा और एक्सएल-6 का उत्पादन 44 फीसदी बढ़कर 21,737 वाहन रहा है, जबकि पिछले साल ये अगस्त में 15,099 था। इसके अलावा कंपनी के हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी की बिक्री भी बढ़कर 2,388 करोड़ रुपये रहीं है, जबकि एक साल पहले यह 1156 वाहन था। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved