नई दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि उसकी मल्टी पर्पस वीइकल (एमपीवी) एक्सएल-6 की बिक्री का आंकड़ा 25 हजार इकाई को पार कर गया है। इस मॉडल को करीब एक साल पहले पेश किया गया था।
मारुति सुजुकी इंडिया के कार्यकारी निदेशक-विपणन एवं बिक्री शशांक श्रीवास्तव ने एक्सएल-6 की बिक्री 25,000 इकाई को पार करने के मौके पर ट्वीट कर कहा कि ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों के मद्देनजर प्रीमियम एमपीवी की मांग बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि एक्सएल-6 अपनी शैली, स्थान, प्रदर्शन, सुरक्षा और आरामदायक स्थिति प्रदान करने की खूबियों की वजह एमपीवी खंड में काफी मजबूत स्थिति में है।
शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि छह सीटों वाले इस मॉडल में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन है। एमपीवी बाजार में एक्सएल-6 की बाजार हिस्सेदारी 14 फीसदी हो गई है, जो एक साल के भीतर हमारे लिए एक शानदार उपलब्धि है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved