img-fluid

मारुति के लिए जुलाई का महीना रहा शानदार, अनुमान से रही अच्छी ब्रिकी

August 01, 2020

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के कारण ऑटो सेक्टर लगभग पस्त हो चुका था. लेकिन अब ऑटो सेंक्टर संभलने लगा है. ऑटो सेक्टर से एक अच्छी खबर सामने आ रही है. दरअसल जुलाई में देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की ऑटो बिक्री अनुमान से अच्छी रही है.

कंपनी ने जुलाई महीने में 1 लाख से ज्यादा गाड़ियां बेची हैं. मारुति ने जुलाई में कुल 1.08 लाख गाड़ियां बेची हैं. जबकि अनुमान था कि कंपनी जुलाई में 1.05 लाख गाड़ियां बेचेगी. पिछले साल के समान महीने में कंपनी ने 1,09,264 वाहन बेचे थे. हालांकि जून के मुकाबले बिक्री में 88.20 फीसदी की ज्यादा बिक्री हुई है.

जुलाई में कंपनी की घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 1.3 फीसदी बढ़कर 1.01 लाख यूनिट रहा है. वहीं, जुलाई 2020 में कंपनी की कुल बिक्री सालना आधार पर 1.1 फीसदी घटकर 1.08 लाख यूनिट रही है. जबकि जुलाई, 2019 में यह आंकड़ा 1,00,006 इकाई का रहा था। जुलाई में कंपनी का एक्सपोर्ट सालाना आधार पर 27 फीसदी घटकर 6,757 यूनिट रहा है.

मारुति ने जुलाई में सबसे ज्यादा मिनी कारों से की है. यानी की कंपनी ने सबसे ज्यादा आल्टो और वैगन-आर की ब्रिकी है. जुलाई महीने में इनकी ब्रिकी 49.1 फीसदी बढ़कर 17,258 इकाई पर पहुंच गई. जो पिछले साल के समान महीने में 11,577 इकाई रही थी. तो वहीं कंपनी की कॉम्पैक्ट कारों की मांग ज्यादा नहीं रही है कॉम्पैक्ट कारों की ब्रिकी में कमी आई है.. यानी स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर की बिक्री इस दौरान 10.4 फीसदी घटकर 51,529 इकाई रह गई, जो एक साल पहले 57,512 इकाई रही थी.

जुलाई में मारुति कि एलसीवी बिक्री सालाना आधार पर 28.9 फीसदी बढ़कर 2,232 यूनिट रही है. जुलाई कियाज की बिक्री सालाना आधार पर 45.6 फीसदी घटकर 1,303 यूनिट रही है. (एजेंसी, हि.स.)

Share:

सुरजेवाला ने शराब घोटाला रिपोर्ट पर उठाए सवाल

Sat Aug 1 , 2020
  चंडीगढ़, 01 अगस्त । लॉकडाउन के दौरान हुए शराब घोटाले एसईटी रिपोर्ट पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक रणजीत सुरजेवाला ने सवाल उठाए हैं। सुरजेवाला ने ट्वीट के कर सरकार को घेरा। आरोप लगाया कि ऑपरेशन सक्सेसफ़ुल, पेशंट डेड! सुरजेवाला ने यह भी आरोप लगाया कि घोटाला दबाओ, क्लीन चिट दिलवाओ मिशन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved