• img-fluid

    मारुति को चौथी तिमाही में 2,671 करोड़ रुपये का मुनाफा

  • April 27, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी (Country’s largest car manufacturer) मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएमआई) (Maruti Suzuki India Limited (MMI)) ने वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के नतीजे का ऐलान किया है। मारुति का मुनाफा जनवरी-मार्च तिमाही में 42 फीसदी (42 percent increase) बढ़कर 2,671 करोड़ रुपये (Rs 2,671 crore) पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की समान अवधि में कंपनी को 1,876 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।


    एमएमआई ने बुधवार को जारी एक बयान में बताया कि बिक्री में सुधार, प्राप्तियां बेहतर रहने और अनुकूल विदेशी मुद्रा विनिमय गतिविधियों से उसका मुनाफा बढ़ा है। कंपनी के मुताबिक वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में उसका मुनाफा 42 फीसदी बढ़कर 2,671 करोड़ रुपये रहा है। इससे पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की इसी अवधि में कंपनी को 1,876 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

    कंपनी के मुताबिक वित्त वर्ष 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में शुद्ध बिक्री भी 26,749 करोड़ से बढ़कर 32,060 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। एमएसआई का पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में एकीकृत शुद्ध लाभ 8,211 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2021-22 में 3,879 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान कंपनी की शुद्ध बिक्री भी 88,330 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,17,571 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। फिलहाल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर कंपनी का शेयर 8,475 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

    Share:

    इस्मा ने चीनी उत्पादन का अनुमान 3.5 फीसदी घटाकर 328 लाख टन किया

    Thu Apr 27 , 2023
    – इस्मा ने पहले 340 लाख टन चीनी के उत्पादन का जताया था अनुमान नई दिल्ली (New Delhi)। देश में चीनी विपणन वर्ष 2022-23 में चीनी का उत्पादन (sugar production) कम होने का अनुमान है। भारतीय चीनी मिल संघ (इस्मा) (Indian Sugar Mills Association (ISMA)) ने सितंबर में समाप्त होने वाले चालू चीनी विपणन वर्ष […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved