नई दिल्ली: मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) भारतीय बाजार में तेजी से अपने सीएनजी पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है. कंपनी बाजार में लगातार नए सीएनजी मॉडल लॉन्च कर रही है. इस कड़ी में अब एक और लोकप्रिय कार जुड़ने जा रही है. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara) को फैक्ट्री फिटेड सीएनजी के साथ लॉन्च किया जाएगा.
कुछ दिन पहले ही देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने CNG-स्पेक Baleno और XL6 को पेश किया था. इसके बाद टोयोटा ग्लैंजा सीएनजी की लॉन्चिंग हुई और अर्बन क्रूजर हाइराइडर सीएनजी की बुकिंग भी आधिकारिक तौर पर शुरू हो गई है.
हाइराइडर और ग्रैंड विटारा
टोयोटा मिडसाइज एसयूवी, अपने सीएनजी अवतार में, अर्बन क्रूजर कॉम्पैक्ट एसयूवी के बंद होने के बीच आएगी. हालांकि आधिकारिक लॉन्च की तारीख अभी उपलब्ध नहीं है, जापानी निर्माता जल्द ही हायरडर सीएनजी पेश करेगा. ऐसा लग रहा है कि Hyryder की सिबलिंग Maruti Suzuki Grand Vitara को भी CNG वैरिएंट मिलेगा.
कब होगी लॉन्च ?
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा सीएनजी का लॉन्च अगले महीने के लिए निर्धारित किया गया है और यह नियमित पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड, एक स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और सीएनजी फ्यूल ऑप्शन की सुविधा देने वाला पहला मारुति मॉडल बन जाएगा.
ग्रैंड विटारा सीएनजी मोड में लगभग 88 बीएचपी और 98.5 एनएम जेनेरेट करेगा. इंजन को केवल पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही जोड़ा जाएगा. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा सीएनजी के वेरिएंट की जानकारी अभी सामने नहीं आई है. संबंधित पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट की तुलना में, उम्मीद है कि मिड साइज की सीएनजी एसयूवी 75,000 रुपये तक महंगी होगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved